New Update
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कड़ी मेहनत और किस्मत के दम पर प्लेऑफ में रोमांचक तरीके प्लऑफ में चेन्नई को हराकर जगह बना ली है. अब RCB का मुकाबला 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा. यह मैच आरसीबी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा जो उन्होंने पिछले 17 सालों में नहीं किया वो करिश्मा फाइनल में टाइटल जीतकर कर सकते हैं. आसीबी की यह बड़ा सपना विराट या फाफ नहीं बल्कि ये खिलाड़ी पूरा करा सकता है. जिसका बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
विराट या फाफ नहीं एलिमिमेटर में इस प्लेयर पर होगी निगाहें
- आईपीएल 2024 का 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. 70 मुकाबलों के बाद प्लेऑफ के लिए 4 टीमें मिल चुकी है. केकेआर, एचआरएच, आरआर और आरसीबी को चौथी टीम के रूप में जगह मिली है. एलिमिनेटर का मुकाबला राजस्थान आर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
- विराट कोहली एंड कंपनी ने टाइटल जीतने की उम्मीदें जगा दी. कप्ताम फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, धीरे-धीरे आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज भी रंग में आते दिख रहे हैं.
- राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रजत पाटीदार पर सबकी निगाहें रहने वाली है. वह चुप्पे से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आते हैं और अपना कान करते चले जाते हैं. उनकी पारी विपक्षी टीम के लि हार जीत का अंतर पैदा कर देती है.
अपनी तूफानी बल्लेबाजी छोड़ी गहरी छाप
- रजत पाटीदार सीजन के दूसरे मैच में मुंबई के खिलाफ पचासा जड़ दिया था. उसके बाद केकेआर और हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. धीरे धीरे जैसे मैच आगे बढ़ते गए. उनके बल्ले से एक बाद एक अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी मुकाबलों मं रजत ने 41, 52 औ 50 रनों की पारी खेली. बता दें कि पाटीदार 13 मैचों में 5अर्धशतक लगा चुके हैं. उनकी इन पारियों के दम पर RCB ने लगातार पिछले 6 मुकाबलो में जीत दर्ज की है. एलिमिनेटर में भी रजत पाटीदार का कहर देखने को मिल सकता है.
RCB पहला टाइटल जीतने से दूर है बस 3 कदम दूर
- लीग मुकाबलों के बाद अब नॉकआउट मैचों में 4 टीमों के बीच आईपीएल के टाइटल के लिए महायुद्ध देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) मात्र एक ऐसी टीम है जीतने 17 सालों से कोई खिताब नहीं जीता है. इस बार उनके पास पूरा मौका है कि वह इतिहास रच सकते हैं. RCB इस साल टाइटल जीतने से महज 3 कदम दूर है. बता दें कि आरसीबी को सबसे पहले राजस्थान को एलिमिनटेर मैच हराना होगा, तब जाकर क्वालिफायर-2 मैच में उसे जगह मिलेगी. क्वालिफायर-2 मैच जीतने पर फाइनल मुकाबले में उसकी जगह पक्की होगी.
यह भी पढ़े: अहमदाबाद में मौसम बारिश का मिजाज, RR vs RCB मैच में हो सकता है खेल खराब, जानिए ताजा अपडेट