विराट नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की पूजा करते हैं मोंटी पनेसर, खुद किया नाम का खुलासा, बताई चौंकाने वाली वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
विराट नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की पूजा करते हैं मोंटी पनेसर, खुद किया नाम का खुलासा, बताई चौंकाने वाली वजह

Monty Panesar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज नागपुर में होने वाले टेस्ट से होगा. इसी बीच नागपुर से ही इंडिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इंग्लैंड के एक पूर्व स्टार खिलाड़ी ने ऐसा बयान दिया है जिससे इंडियन क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. हम बात कर रहें हैं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) की जिन्होंने ट्विटर पर एक चैट सेशन के दौरान अपने फेवरेट बल्लेबाज चका नाम बताया.

लिया गॉड ऑफ क्रिकेट का नाम

Monty Panesar

कुछ दिनों पहले मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपने फॉलोअर्स के लिए ट्विटर पर एक सेशन का रखा था. इस सेशन में वे अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनके एक फैन ने उनसे उनके फेवरेट बल्लेबाज का नाम पूछा गया. जवाब में पनेसर ने इंग्लैंड के किसी दिग्गज बल्लेबाजों का नाम न लेते हुए गॉड ऑफ क्रिकेट यानि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लिया. पनेसर का बस इतना कहना था कि ट्वीटर पर मौजूद इंडियन क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

सचिन का विकेट लेकर झूमे थे पनेसर

Sachin Tendulkar

पनेसर (Monty Panesar) ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट किया था लेकिन जब पहली पारी में उन्होंने तेंदुलकर को आउट किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. तेंदुलकर का विकेट लेते ही पनेसर खुशी से झूम गए थे. पनेसर ने जिस गेंद पर तेंदुलकर को आउट किया था उसे वे शेन वार्न द्वारा फेंकी गई बॉल ऑफ सेंचुरी से बेहतर मानते हैं.  मोंटी पनेसर ने तेंदुलकर के सामने 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 4 बार उन्हें आउट किया है.

इंडिया से संबंध रखते हैं Monty Panesar

मोंटी पनेसर इंडिया के पंजाब से संबंध रखते हैं. 1979 में उनके माता-पिता इंग्लैंड चले गए थे.  25 अप्रैल 1982 को जन्मे पनेसर ने 2006 में इंडिया के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. पनेसर ने अपने करियर में 50 टेस्ट मैचों में 167, 26 वनडे में 24 और 1 टी 20 में 2 विकेट लिए हैं. पनेसर का करियर अंतराष्ट्रीय ज्यादा लंबा नहीं रहा. वे आखिरी बार 2013-14 में एशेज सीरीज के दौरान खेलते नजर आए थे. 40 के हो चुके पनेसर ने अभी तक ऑफिशियल रिटायरमेंट अनाउंस नहीं की है लेकिन उन्हें कहीं कहीं कमेंट्री करते हुए देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- कैच के बदले दांव पर लगी थी मोहम्मद अजहरूद्दीन की जान, इस मकसद की वजह से हुए थे कामयाब, जानिए चौंका देने वाली घटना

Virat Kohli sachin tendulkar सचिन तेंदुलकर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मोंटी पनेसर Monty Panesar