New Update
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 1 नहीं बल्कि कई बार नोकझोंक देखने को मिल चुकी है. फिलहाल अच्छी बात यह कि दोनों खिलाड़ी अपनी पुरानी रंजिश को भुलाकर आगे बढ़ गए हैं.
ड्रेसिंग रूम में दोनों खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन में गंभीर भी विराट को गाइड कर रहे हैं. लेकिन, गंभीर के कोच बनने के बाद विराट के दोस्त की लंबे समय से बाद टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन उन्हें नए कोच कार्यकाल में 2 मैच खिलाकर ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
Gautam Gambhir की विराट के दोस्त पर गिरी गाज
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए हेड कोच बनने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पदभार संभालने से पहले जमकर तारीफ की गई.
- उनके कार्यकाल में कई युवा खिलाड़ियों को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. जबकि श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर की लंबे समय के बाद टीम में एंट्री हुई है.
- वहीं दूसरी ओर ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर गंभीर आरोप लगे.
- वहीं माना जा रहा था कि वह कोच बनने के बाद विराट कोहली को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. लेकिन, सीनियर खिलाड़ी बिना कारण नहीं निकालना आसान नहीं होगा. क्योंकि, विराट क्रिकेट का बड़ा चेहरा है.
- लेकिन, गंभीर का कोहली पर कोई बस नहीं चला तो उन्होंने उनके दोस्त केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैच खिलाकर बाहर कर दिया.
केएल राहुल की टीम से हुई छुट्टी!
- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2024 में भी नहीं चुना.
- हालांकि, BCCI ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना.
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें 2 मैचों में शामिल किया. लेकिन, 31 और 0 पर आउट होने पर तीसरे वनडे से मैच से बाहर कर दिया. क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि गंभीर को उन्हें फॉर्म में लौटने के 1 मौका देना चाहिए था
क्या गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल को देंगे चांस?
- पाकिस्तान में वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में यह टीम इंडिया का पहला ICC इवेंट होगा. लेकिन, उससे पहले खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली के दोस्त केएल राहुल को स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है.
- टीम मैनेजमेंट शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल कर सकते हैं. टी20 विश्व कप में देखा गया कि पंत ने मध्य क्रम में शानदार प्रदर्शन किया.
- बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल नहीं बल्कि नियमित विकेटकीपर रखने के लिए ऋषभ पंत को कुछ निश्चित मैच देना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिलती जगह, फिर भी ऑक्शन में रोहित शर्मा से ज्यादा रकम लेने का दम रखता है ये खिलाड़ी