बुमराह-शमी और सिराज नहीं, बल्कि धोनी के ये दो चेले भारत को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन, चौंका देने वाले हैं रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli, Rohit Sharma, Team India ,World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच अब खत्म हो चुके हैं. लीग प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने 9 मैचों में 9 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया . इन सभी मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन योगदान दिया. लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाज़ी इकाई जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा. उनके प्रदर्शन को देखकर सभी फैंस को लग रहा है कि वह भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि, इन तीनों से भी ज्यादा टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका प्रदर्शन अकेले ही भारत को चैंपियन बना सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों ने एमएस धोनी की कप्तानी में ऐसा प्रदर्शन किया था.

World Cup 2023 में सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ खेल रही टीम इंडिया

publive-image Team India

मालूम हो कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में 5 गेंदबाजों और 6 बल्लेबाजों के साथ खेल रही है. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम 6 गेंदबाजों का विकल्प नहीं ढूंढ पाई है. सेमीफाइनल मैच से पहले ये टीम के लिए मुसीबत बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर किसी गेंदबाज का दिन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा रन खर्च करता नजर आया तो यह टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. लेकिन भारतीय टीम ने छठे गेंदबाज का विकल्प ढूंढ लिया है और अब ये वजह भी भारत को चैंपियन बना सकती है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी

Rohit Sharma-Virat Kohli Rohit Sharma-Virat Kohli

दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अपना जलवा दिखाया. दोनों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट भी लिया. इस तरह वर्ल्ड कप (World Cup 2023)सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी के और भी विकल्प खुल गए हैं. ऐसे में अगर सेमीफाइनल मैच में किसी गेंदबाज का दिन अच्छा नहीं रहता है और वह ज्यादा रन दे देता है. इसलिए विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों गेंदबाजी कर सकते हैं.

दोनों एमएस धोनी की कप्तानी में करते हैं गेंदबाजी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही कम ही मौकों पर गेंदबाजी करते नजर आते हैं. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में दोनों खिलाड़ी पार्ट टाइमर गेंदबाज की भूमिका में नजर आए थे. इन दोनों ने धोनी की कप्तानी में अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन दोनों ही दिग्गज पिछले कुछ सालों से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. लेकिन अब इन दोनों ने नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है. ऐसे में अगर कोई गेंदबाज विश्व कप 2023(World Cup 2023) के सेमीफाइनल और फाइनल में खराब गेंदबाजी करता है तो यह खिलाड़ी गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका

Virat Kohli team india Rohit Sharma World Cup 2023