ना कोहली... ना बाबर, रोहित शर्मा ने मौजूदा समय में मनपसंदीदा बल्लेबाज के नाम का किया खुलासा, बोले- वो औरों से अलग है

author-image
Nishant Kumar
New Update
not virat kohli and babar azam rohit-sharma-said-jack-crowley-his-favorite-batsman

Rohit Sharma: विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्हें मौजूदा पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की भी तुलना अक्सर किंग कोहली से समय-समय पर होती रही है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ियों को अच्छा बल्लेबाज नहीं मानते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सबसे मनपसंदीदा बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है.

Rohit Sharma ने इस बल्लेबाज को बताया अपना पसंदीदा

  • आपको बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुबई आई 103.8 से जुड़े हैं। प्रसारण में भाग लिया.
  • उनसे उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा गया. इसलिए वह उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी और सीधा जवाब देते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया.
  • हिटमैन ने बताया कि उन्हें जैक की मध्यक्रम में खेलने की क्षमता पसंद है.

"जैक क्रॉली बहुत प्रभावशाली हैं"- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पसंदीदा खिलाड़ी जैक क्रॉली की तारीफ करते हुए कहा,

"मैंने टेस्ट सीरीज में जैक क्रॉली को बहुत करीब से देखा और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर मजा भी आया. मैंने स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी का भी लुत्फ उठाया है. हालाँकि वह हममें से बाकी लोगों से अलग हैं. मेरा मतलब है कि बीच के ओवरों से निपटने का उसका अपना तरीका है, लेकिन वह इसमें बहुत सफल रहा है. लेकिन मुझे लगता है कि जैक क्रॉली काफी प्रभावशाली हैं."

जैक क्रॉली का प्रदर्शन उत्कृष्ट था

  • मालूम हो कि जनवरी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी.
  • भारत ने यह टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती. भले ही भारत ने सीरीज को अपने नाम किया था. लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा था.
  • भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान जैक ने 10 पारियों में 407 रन बनाए थे.
  • आपको बता दें कि इन पारियों में जैक का स्कोर 4 बार 50 से ज्यादा रहा. जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने भी इस सीरीज में 400 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को पाकिस्तान से शाहिद अफरीदी ने भेजा बुलावा, बोले- “आओ पूरी टीम के साथ यहां PSL लीग खेलो और…”

Virat Kohli Rohit Sharma babar azam Jack Crowley