KKR ने ऑक्शन खत्म होते ही किया कप्तान का ऐलान, वेंकटेशन अय्यर नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाडियों को सौंपी जिम्मेदारी

KKR: आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने कई दमदार खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है। इनमें से ये दो खिलाड़ी टीम के कप्तान और उपकप्तान बनने के दावेदार हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
KKR

KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी पूरी हो चुकी है। सभी टीमों ने धुरधंर खिलाड़ियों से अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। ऑक्शन के खत्म होने के साथ ही टीमों के कप्तानों की तस्वीर भी साफ हो गई है। हालांकि अभी फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ खिलाड़ियों का कप्तान बनना तय है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बात करें तो ऑक्शन के दूसरे दिन दिग्गज खिलाड़ी को टीम में शामिल करके फ्रेंचाइजी ने सभी चौंका दिया है। अब 23.75 करोड़ की कीमत वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) नहीं बल्कि ये खिलाड़ी टीम का नया कप्तान हो सकता है। 

यह भी पढ़ेंः GT Full Squad: बटलर-सिराज की एंट्री, तो सुंदर पर भी दांव, आशीष नेहरा ने 68.85 करोड़ में खरीदी धाकड़ टीम

इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है KKR की कप्तानी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सबसे बड़ी बिड ऑलराउंडर वेंकटेशन अय्यर पर की थी। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के पहले दिन अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस टीम के कप्तान होंगे लेकिन दूसरे ही दिन तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। KKR ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को 1.50 करोड़ के बेस प्राइड पर खरीदा। पूरी संभावना है कि कोलकाता रहाणे को कप्तान बना सकती है।

रहाणे दमदार खिलाड़ी होने के साथ अनुभवी कप्तान भी है। उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में 2021-22 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। अजिंक्य 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 4 मैचों में टीम को जीत मीली है। जबकि रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) में मुंबई की टीम उन्हीं की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।

मनीष पांडे को बनाया जा सकता है KKR का उपकप्तान

अजिंक्य रहाणे के साथ KKR मनीष पांडे (Manish Pandey) भी टीम का उपकप्तान नियु्क्त कर सकती है। वह केकेआर (KKR) के लिए हमेशा से ही एक भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। पिछले सीजन में पांडे ने एक ही मैच खेला था लेकिन इस बार इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी मनीष पांडे को टीम का उपकप्तान बना सकती है। मनीष पांडे ने 171 आईपीएल मैचों में 121.10 की स्ट्राइक रेट से 3850 रन बनाए हैं।

आईपीएल 2025 के लिए KKR की टीम

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अजिंक्य रहाणे, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, गुरबाज़, एनरिक नॉर्खिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ेंः RR Full Squad: 40.70 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे 14 खिलाड़ी, जोफ्रा-राणा समेत यहां देखें पूरी टीम

Venkatesh iyer kkr IPL 2025