ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी. दिलीप नहीं, केरल के ये दिग्गज होंगे टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच

Published - 04 Aug 2025, 04:46 PM | Updated - 04 Aug 2025, 04:55 PM

T. Dilip , Australia tour,   Kerala , Team India, ind vs aus u19

Australia tour : टीम इंडिया के मौजूदा फील्डिंग कोच पूर्व खिलाड़ी टी. दिलीप हैं। भारतीय टीम लंबे समय से उनकी कोचिंग में खेल रही है। उनकी कोचिंग की बदौलत भारतीय टीम ने दो आईसीसी टूर्नामेंट भी जीते हैं, लेकिन अब बीसीसीआई उनकी जगह केरल के एक अनुभवी खिलाड़ी को नया फील्डिंग कोच नियुक्त करने जा रहा है। आइए जानते हैं कौन है यह दिग्गज...?

Australia tour के लिए यह दिग्गज फील्डिंग कोच हो सकता

दरअसल, यहाँ भारतीय मुख्य टीम की बात नहीं हो रही है। भारत की अंडर-19 टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा (Australia tour) करने वाली है। इस दौरान, वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और दो मल्टी-डे टेस्ट मैच खेलने वाली है। आयुष मथरी इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में कुल 16 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

ओवी मज़हर मोइदु को मिली ज़िम्मेदारी!

भारत-19 ऑस्ट्रेलिया (Australia tour) की कप्तानी के अलावा, कोचिंग में भी एक बड़ा अपडेट आया है, जिसके अनुसार केरल के ओवी मज़हर मोइदु को फील्डिंग कोच की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि वह पिछले साल भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर भी फील्डिंग कोच की ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने लगभग 25 दिनों तक यह भूमिका निभाई थी।

ये भी पढिए :ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान, अगरकर ने रोहित-शुभमन-हार्दिक की जगह इस युवा खिलाड़ी पर जताया भरोसा

ओवी मज़हर मोइदु पहले भी ज़िम्मेदारियाँ संभाल चुके

इतना ही नहीं, वह केरल क्रिकेट टीमों के साथ विभिन्न पदों पर भी काम कर चुके हैं, जिनमें केरल अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-25 महिला सीनियर टीम में मुख्य कोच और सहायक कोच के रूप में काम करना शामिल है। वह केरल रणजी ट्रॉफी टीम अंडर-19 पुरुष और दलीप ट्रॉफी में भी फील्डिंग कोच का पद संभाल चुके हैं।

ऐसे में बीसीसीआई उन्हें अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया (Australia tour) में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच की ज़िम्मेदारी दे सकता है।

ये भी पढिए : रोहित (कप्तान), विराट, सिराज, बुमराह, हार्दिक, शुभमन... न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

केरल के लिए मैच खेल रहे

अगर ओवी मजहर मोइदु के पर्सनल जीवन के बात करें तो क्रिकेट आर्काइव के मुताबिक उनका पूरा नाम ओवी मजहर मोइदु है और उनका जन्म 30 दिसंबर 1982 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। उन्होंने केरल के विभिन्न क्रिकेट क्लबों जैसे कन्नानोर, स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब, थालास्सेरी और ब्रदर्स क्रिकेट क्लब, थालास्सेरी के लिए खेला है।

Australia tour के लिए भारत की अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।

Australia tour भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 शेड्यूल

दिनांक (से)

दिनांक (तक)

मिलान

कार्यक्रम का स्थान

सूरज

21 सितंबर

एक दिन 1

उत्तर

बुध

24-सितंबर

एक दिन 2

उत्तर

शुक्र

26-सितंबर

एक दिन 3

उत्तर

मंगल

30-सितंबर

शुक्र

3-अक्टूबर

मल्टी डे 1

उत्तर

मंगल

07-अक्टूबर

शुक्र

10 अक्टूबर

मल्टी डे 2

मकाय

ये भी पढिए : आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में खेल चुका है ये खिलाड़ी, अब सिर्फ रणजी खेलकर करेगा अपने परिवार का गुजारा

Tagged:

team india T. Dilip cricket news Kerala Australia Tour ind vs aus u19
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर