एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये ऑलराउंडर करेगा भारत की कप्तानी! गंभीर से है 36 का आंकड़ा
Published - 01 Aug 2025, 03:01 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: इस साल भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सिंतबर से हो रही है। तमाम अटकलों के बाद आखिरकार इसका ऑफिशियल शेड्यूल सामने आ चुका है। भारतीय टीम इस एशियन इवेंट में 10 सितंबर से अपने खेल का आगाज करने वाली है। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के साथ होने वाला है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन टी-20 फॉर्मेंट में हो रहा है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के टी-20 फॉर्मेट में कप्तान हैं। लेकिन अब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का कोच गौतम गंभीर से 36 का आंकड़ा भी माना जाता है।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल करना चाहते थे सुसाइड, इस वजह से लिया था ऐसा फैसला, खुद खुलासा कर चौंकाया
सूर्या नहीं इस ऑलराउंडर को मिल सकती है Asia Cup 2025 की मेजबानी

9 सिंतबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेंट में हो रहा है। टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथ में टीम की कप्तानी होगी, ऐसा माना जा रहा है। लेकिन अब एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कमान को संभालने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सामने आया है। हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए पिछले आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया है, वो टी-20 में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
इसी के साथ ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जय शाह से भी उनके अच्छे संबंध बताए जाते हैं। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मैच विनर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी से टीम को न केवल खिताब जिताया है, बल्कि उनके द्वारा लिए कई फैसले टीम की जीत की वजह भी बने हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि मुमकिन है एशिया कप के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी दे दी जाए।
गौतम गंभीर से खिलाड़ी का है 36 का आंकड़ा!
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया (Team India) के भार को संभाला है। वो चुनिंदा सीरीज में टीम की उप-कप्तान भी रहे हैं। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद हार्दिक पांड्या का नाम कप्तान पद के साथ ही कप्तानी की दावेदारों की लिस्ट से भी गायब है। ऐसे में कहा जाता है कि हेड कोच गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या के बीच कुछ अनबन है।
9 सिंतबर से होने वाली है Asia Cup 2025 की शुरुआत
भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है। हालांकि, ये इवेंट यूएई में खेला जाएगा। इस एशियन टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं, भारतीय टीम के लिए इवेंट 10 सितंबर से शुरू होगा। टीम इंडिया पहला मैच यूएई के साथ खेलेगी। इसके बाद 14 सिंतबर को भारतीय टीम अपनी चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी। फिर लीग स्टेज पर आखिरी मैच 19 सिंतबर को ओमान के खिलाफ खेलना है।
बता दें, एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की नजर है। पहलगाम हमले के बाद दोनों देश के बीच में तनाव की स्थिति है। भारतीय टीम से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों के बीच होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड में भी युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद अब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार है।
Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल
डिसक्लेमर- हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उन्हें सूर्यकुमार यादव की गैर- मौजूदगी में कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर