सूर्या-विराट नहीं, इस घातक खिलाड़ी को हरभजन सिंह ने बताया दुनिया का नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़, नाम जान आप भी रह जाएंगे दंग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सूर्या-विराट नहीं, इस घातक खिलाड़ी को हरभजन सिंह ने बताया दुनिया का नंबर-1 टी20 बल्लेबाज़, नाम जान आप भी रह जाएंगे दंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा वह कमेंट्री की दुनिया में भी एक्टिव रहते हैं. हरभजन सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज़ का चयन किया है और इस लिस्ट में उन्होंने रन मशीन विराट कोहली,पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया है. बल्कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की नज़र में टी-20 का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कोई और ही है.

इस खिलाड़ी को बताया नंबर 1

publive-image

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)की नज़र में इंग्लिश बल्लेबाज़ जॉस बटलर (Jos Buttler) दुनिया के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज़ है. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा

"जॉस बटलर के पास ज़बरदस्त तकनीक है, उनकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमीं है. बटलर क्रीज का पूरी तरह से उपयोग करते हैं. वह एक पूर्ण बल्लेबाज़ की श्रेणी में आते है. मेरे लिए वह दुनिया के नंबर 1 बैटर हैं. उनके पास फुटवर्क की कोई कमीं नहीं है". 

बटलर ने आईपीएल में पूरे किए 3000 रन

publive-image

गौरतलब है कि जॉस बटलर (Jos Buttler) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है और वह राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. बटलर ने सीएसके के खिलाफ खेलते हुए 36 गेंद मे 52 रन की पारी खेली थी. इस पारी में बटलर ने 3 छक्के और 1 चौके भी जड़े. इस अर्धशतक के बाद बटलर आईपीएल में सबसे तेज़ तीन हज़ार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. वहीं इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने चेन्नई को उसके घर में पराजित किया था. इसके अलावा वह औरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं.

बेहतरीन रहा है करियर

publive-image

जॉस बटलर (Jos Buttler) के करियर की बात करे तो उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 57 टेस्ट मैच में 2907 रन बनाया है. उन्होंने 165 वनडे में 4647 रन जड़ा है. वहीं 106 टी-20 में  जॉस बटलर ने  2713 रन बनाया है. इस दौरान उनका औसत 34.78 का रहा है. जबकि आईपीएल में उनका आंकड़ा गज़ब का रहा है. उन्होंने 86 मैच खेलते हुए 40.47 की औसत के साथ 3035 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 15.92 का रहा है.

यह भी पढ़ें: “पाकिस्तान की तो कोई इज्जत ही नहीं है…”, सऊदी अरब ने BCCI को दिया करोड़ों का ऑफर, तो भारतीय फैंस ने पाक का उड़ाया जमकर मजाक

Virat Kohli harbhajan singh rr jos Butler Suryakumar Yadav IPL 2023