सूर्या-शुभमन-अभिषेक नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा एशिया कप में भारत का असली 'सिक्सर किंग', विदेशी गेंदबाजों की लगाएगा क्लास
Published - 28 Aug 2025, 11:14 AM | Updated - 28 Aug 2025, 11:33 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में कई तूफानी बल्लेबाजों को मौका मिला है। इनमें अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। लेकिन ये खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में छक्कों की बरसात करेंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
हालाँकि, एक बल्लेबाज़ को लेकर पूरी संभावना है कि वो टूर्नामेंट में अपने छक्कों की बौछार ज़रूर करेगा। ऐसा इसलिए(Asia Cup 2025) क्योंकि इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन धमाकेदार है। अब कौन है ये खिलाड़ी, चलिए जानते हैं इसके बारे में....
ये खिलाड़ी Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए छक्कों की बौछार करेगा
आपको बता दें कि संजू सैमसन को भी एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। कुछ समय पहले तक चर्चा थी कि संजू प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाएंगे। लेकिन हाल ही में इस खिलाड़ी ने जो प्रदर्शन किया है, उससे फॉर्म में वापसी के संकेत मिल रहे हैं।
ऐसे में अगर टीम इंडिया केरल के इस विकेटकीपर को मौका नहीं देती है, तो यह उसके लिए नुकसानदेह होगा। क्योंकि इस विकेटकीपर ने केरल प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है। खासकर, अपने तूफानी छक्कों से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, एशिया कप खेलने वाले 15 खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ी बाहर
संजू सैमसन ने जड़े 16 छक्के
शुरुआत करते हैं हाल ही के मैच से। दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2025)में चुने गए संजू सैमसन ने 26 अगस्त को त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ 46 गेंदों का सामना करते हुए 196 के स्ट्राइक रेट से कुल 89 रन बनाए। वह अपनी पारी में 11 रन से शतक से चूक गए। इस दौरान संजू के बल्ले से कुल 9 गगनचुंबी छक्के निकले और उन्होंने 4 चौके लगाए।
यानी, महज 13 गेंदों में संजू ने 70 रन बाउंड्री के जरिए ठोक दिए। उनके विस्फोटक अंदाज़ का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इससे पहले केरल के इस विकेटकीपर ने 121 रनों की पारी खेली थी। तब उनके बल्ले से कुल 14 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले थे। यानी संजू ने सिर्फ़ दो मैचों में 16 छक्के और 18 चौके जड़ दिए हैं।
बड़े टूर्नामेंट से पहले शानदार फॉर्म में संजू
संजू सैमसन के ये आंकड़े साफ़ इशारा करते हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले वह फॉर्म में लौट आए हैं। अगर संजू फॉर्म में लौट आए हैं, तो महादीप टूर्नामेंट में वह अपने बल्ले से विपक्षी गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाने वाले हैं।
इतना ही नहीं, वह टूर्नामेंट में छक्कों की बौछार भी करने वाले हैं। अगर संजू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते रहे, तो भारत की जीत की संभावना बढ़ जाएगी।
ऐसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
गौरतलब है कि 2024 में संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी होंगे। इसी साल उन्होंने लगातार दो टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा पहली बार किया गया था। सैमसन ने 2015 में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
तब से उन्होंने भारत के लिए 42 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 38 पारियों में उन्होंने 861 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.32 और स्ट्राइक रेट 152.38 का है। उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा, केरल के इस विकेटकीपर ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 5 छक्के भी लगाए थे, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारत के लिए टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के सिक्सर किंग होंगे।
ये
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर