सिराज-अर्शदीप या आवेश नहीं, बल्कि ये 3 तेज गेंदबाज थे T20 World Cup 2024 में चयन के हकदार, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

author-image
Nishant Kumar
New Update
these 3 bowlers including Natarajan were contenders for selection in the T20 World Cup 2024 team

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है. तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को टीम का हिस्सा बनाया गया है. वहीं आवेश खान को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. लेकिन इन सभी गेंदबाज़ों के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो बुमराह को छोड़कर बाकी सभी का प्रदर्शन निराशाजनक है.

यही कारण है कि मेगा इवेंट के लिए भारत का पेस अटैक बेहद कमजोर नजर आ रहा है है, जिसका खामियाजा मेन इन ब्लू को आईसीसी इवेंट में भुगतना पड़ सकता है, इसलिए ये तीनों गेंदबाज टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार नहीं थे. इनकी जगह चयनकर्ताओं को तीन अन्य गेंदबाजों को भारतीय टीम में चुनना चाहिए था. आइये जानते हैं उन 3 बॉलर्स का नाम, जो वाकई विश्व कप 2024 खेलने के हकदार थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन तीन गेंदबाजों को मौका मिलना चाहिए

टी नटराजन

टी नटराजन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में मौका मिलना चाहिए था. बता दें कि नटराज का फॉर्म सिराज-अर्शदीप और आवेश से मौजूदा समय में कहीं ज्यादा बेहतर है. आईपीएल 2024 में उनके फॉर्म से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के लिए तरस रहे हैं.

अगर उन्हें मौका मिलता तो वह बुमराह के साथ मिलकर भारत की गेंदबाजी को मजबूती दे सकते थे. मालूम हो कि नटराजन भी बुमराह की तरह यॉर्कर और डेथ बॉलिंग करने में माहिर हैं. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आठ मैचों में 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.96 का रहा है.

भुवनेश्‍वर कुमार

टी नटराजन के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे. आपको बता दें कि भुवी अपने अनुभव का इस्तेमाल कर टीम इंडिया को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. साथ ही उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है. उनकी अच्छी फॉर्म का अंदाजा राजस्थान के खिलाफ मैच देखकर लगाया जा सकता है.

इस सीजन में उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो भुवी ने 10 मैचों में आठ विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.18 का रहा है. भुवी 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उनके इकॉनमी रेट को दरकिनार कर दिया जाए तो वो अनुभव के तौर विश्व कप 2024 खेलना डिजर्व करते थे. उनके एक्सपीरियंस का फायदा टीम इंडिया को भी मिल सकता था. लेकिन, उन्हें टीम में ना लेकर कप्तान और चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती कर दी है.

संदीप शर्मा

भुवी और नटराजन के अलावा संदीप शर्मा भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में जगह के हकदार थे. बता दें कि संदीप का फॉर्म अर्शदीप सिंह और सिराज से बेहतर है. मौजूदा सीजन में अब तक उन्होंने कम मैच खेले हैं. लेकिन उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी की है.

उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह मेगा इवेंट में जगह पाने के हकदार थे. आईपीएल 2024 में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी टोटल 7.83 का रहा. जबकि सिराज 10 की इकॉनमी से रन लुटा रहे हैं. अर्शदीप का भी यही हाल है. वहीं रिजर्व के तौर पर जा रहे आवेश भी कुछ खास अच्छी फॉर्म में नहीं है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज विश्व कप में टीम के साथ जाना डिजर्व करते थे.

ये भी पढ़ें: “उसने गलत तो..”, रिंकू सिंह और गिल को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, बताई बड़ी वजह

bhuvneshwar kumar Sandeep Sharma T. Natarajan T20 World Cup 2024