शुभमन नहीं, अब ये खिलाड़ी संभालेगा रोहित के साथ ओपनिंग, अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम इंडिया होगी और मजबूत

Published - 28 Nov 2025, 02:27 PM | Updated - 28 Nov 2025, 02:35 PM

Team India

30 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज में शुभमन गिल मौजूद नहीं है। गिल चोट की वजह से सीरीज से बाहर है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के लिए रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

रोहित के साथ अफ्रीका सीरीज में कौन करेगा Team India के लिए ओपनिंग?

भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कप्तान शुभमन गिल मौजूद नहीं है। गिल को कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी और वह वनडे सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड दोनों सलामी बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर है कि रोहित के साथ ओपन कौन करेगा।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 18 साल के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज की बात की जाए तो रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए तो नजर आएंगे ही लेकिन उनके साथ उनके जोड़ीदार कौन होगा इसको लेकर फिलहाल सवालिया निशान है।

टीम में दो ओपनर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है जिसमें ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल शामिल है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ इस वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

इस वजह से जायसवाल को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम (Team India) की ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं उसकी वजह यह है कि काफी समय से वह वनडे मैच में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी टेस्ट और T20 फॉर्मेट में शानदार रहा है।

उन्हें वनडे टीम में मौका तो कई बार मिला है लेकिन शुभमन गिल की मौजूदगी में उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल रहा है। लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका में यशस्वी जायसवाल के पास अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका है। जिस तरीके का उनका खेलने का अंदाज है रोहित शर्मा को शुरुआत में थोड़ा सा वक्त लेने की आवश्यकता रहती है इसी वजह से जायसवाल अटैकिंग क्रिकेट खेलकर उनके ऊपर से दबाव भी हटा सकते हैं।

दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो उन्होंने लंबे समय से भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। बल्कि यशस्वी जायसवाल हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर आ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है और ऋतुराज गायकवाड को अभी अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

जायसवाल ने इससे पहले अपना वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने 15 रन बनाए थे। उसके बाद उन्हें वनडे में मौका अब तक नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: WPL ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोली, दीप्ती शर्मा ले गई 3.2 करोड़, तो स्टार्क की बीवी अनसोल्ड

CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाना है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाना है।