"वो दुनिया का बेस्ट हैं...." शुभमन-हार्दिक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मानते हैं सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Published - 10 Sep 2025, 11:06 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:08 PM

He Is Best Batsman In World Not Shubman Sanju But Suryakumar Yadav Called This Player As Team India Best Batsman

Suryakumar Yadav: कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट में पहले ही मैच भारतीय टीम ने पूरे 9 विकेट से अपने नाम किया है। विरोधी टीम यूएई मैच में पूरी तरह से फिसड्डी नजर आई है। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने उप-कप्तान गिल नहीं, बल्कि युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की।

भारतीय टीम ने यूएई को दुबई में मैदान पर मात दी है। महज 27 गेंद में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्या ने (Suryakumar Yadav) टीम की खूब बढ़ाई की। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को नहीं, बल्कि टीम के 25 साल के बल्लेबाज को नंबर-1 बल्लेबाज होने का कारण भी बता दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs UAE: "ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया..." भारत के खिलाफ यूएई के हाथ लगी 9 विकेट से शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

जीत के बाद कप्तान Suryakumar Yadav ने टॉस को बताया अहम

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला यूएई के साथ में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पूरे 9 विकेट से जीत दर्ज की है। जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के फैसले को अहम बताया। उन्होंने कहा कि वो देखना चाहते थे कि पिच कैसी है। कप्तान सूर्या ने कहा कि

'देखना (पहले गेंदबाजी) चाहता था कि विकेट कैसा खेल रहा है। दूसरी पारी में भी ऐसा ही था। लड़कों से क्लिनिकल प्रदर्शन, हम मैदान पर अच्छा रवैया और ऊर्जा चाहते थे और यही हमें मिला।

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत सारे लड़के यहां थे, विकेट अच्छा दिख रहा था लेकिन ये धीमा था और स्पिनरों की भूमिका थी। यहां इस समय बहुत गर्मी है और कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें हार्दिक, दुबे और बुमराह से अच्छा समर्थन मिला।'

गिल-संजू नहीं, Suryakumar Yadav ने इस बल्लेबाज को कहा Best

भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उन्होंने 30 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने तीन छक्के भी लगाए। जीत के बाद कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अभिषेक शर्मा की खूब तारीफ की है।

उन्होंने बताया कि वो नंबर-1 बल्लेबाज इसलिए हैं, क्योंकि वो टोन सेट करते हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि 'वो वर्तमान में एक कारण से दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है, वो टोन सेट करता है, चाहे हम 200 या 50 का पीछा करें, उसकी बात अविश्वसनीय है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हर कोई उत्साहित है।'

एशिया कप में टीम इंडिया ने की जीत से शुरुआत

एशिया कप में टीम इंडिया ने पहला मैच यूएई के साथ खेला है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के आगे यूएई टीम 57 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने 4, शिवम दुबे ने 3, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 4.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने 30 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और उप-कप्तान शुभमन गिल नाबाद पवेलियन लौटे। अब टीम इंडिया को 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच प्रेजेंटेशन ने पाक के खिलाफ मैच के लिए टीम के एक्साइटेड होने की बात कही है। सोसश मीडिया पर भी आगामी मैच को लेकर चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें- W,W,W... कुलदीप यादव ने UAE के बल्लेबाजों बरपाया कहर, एक ही ओवर में 3 विकेट झटक टीम को बनाया मज़ाक

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india Suryakumar Yadav abhishek sharma ind vs uae
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।