Shubman Gill : श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इस दौरान नए हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने चौंकाने वाला फैसला लिया, जिसमें दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया।
यानी बीसीसीआई गिल में भारत का भविष्य का कप्तान देख रही है। लेकिन उनका यह फैसला गलत है। क्योंकि गिल उपकप्तानी के हकदार नहीं हैं। बतौर खिलाड़ी वे अच्छे हैं, लेकिन बतौर कप्तान वे कुछ खास नहीं हैं। अगर बीसीसीआई उनकी जगह इन तीनों खिलाड़ियों को उपकप्तान बनाती। तो उन्हें भविष्य के लिए बेहतर कप्तान मिल सकता था। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Shubman Gill नहीं ये तीन खिलाड़ी थे उपकप्तानी के हकदार
श्रेयस अय्यर
अगर बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी देती तो उन्हें काफी फायदा हो सकता था। क्योंकि अय्यर एक अच्छे खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। खास बात है उनका कप्तानी का अनुभव, जो भविष्य में टीम इंडिया के काम आ सकता था। लेकिन बीसीसीआई ने अय्यर को उपकप्तानी नहीं दी।
अगर अय्यर के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को एक बार खिताब जिताया है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को एक बार फाइनल और एक बार प्लेऑफ में पहुंचाया है, जिससे पता चलता है कि वो कितने अच्छे कप्तान हैं।
ऋषभ पंत
श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत को उपकप्तानी के तौर पर शुभमन गिलब (Shubman Gill) के बजाय निवेश करना भी बुरा विकल्प नहीं है। क्योंकि पंत एक युवा खिलाड़ी हैं। साथ ही कई क्रिकेट विशेषज्ञ उनकी तुलना भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी से करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि पंत की कप्तानी शैली काफी अच्छी है।
उनकी अच्छी कप्तानी का अंदाजा इस साल के आईपीएल से लगाया जा सकता है। बेशक, उनकी दिल्ली इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। लेकिन उन्होंने कई मैच जीते जो उनकी टीम हार सकती थी। हालांकि, अच्छी कप्तानी की वजह से उन्हें जीत मिली। आईपीएल में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 30 मैचों में से उन्होंने 16 जीते, 13 हारे और 1 टाई रहा। उन्होंने 4 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें दो में जीत और दो में हार मिली।
केएल राहुल
पंत और अय्यर के अलावा केएल राहुल भी कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह एक अच्छा विकल्प होते। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है। क्रिकेट विशेषज्ञ राहुल को खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं
क्योंकि अगर वह फॉर्म में हैं तो विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर राहुल की कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने सभी फॉर्मेट में 16 बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्हें 5 हार और 11 जीत मिली हैं।
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बोला- हार्दिक पांड्या ही थे इसके असली हकदार लेकिन गंभीर…