गिल, पंत या बुमराह नहीं, ये खिलाड़ी है टेस्ट कप्तान की रेस में सबसे आगे, 4 साल से कर रहा है कप्तानी
Published - 10 May 2025, 01:34 PM

Table of Contents
Shubman Gill: बुधवार को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी फैंस को दी। इसके बाद से ही भारतीय टीम समर्थकों के मन में यह सवाल आ रहा है कि उनके बाद किस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जाएगी। जहां अब तक शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस भूमिका में देखा जा रहा था, वहीं अब रोहित शर्मा के पद के लिए एक और खिलाड़ी का नाम सामने आया है।
Shubman Gill नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है टेस्ट टीम का कप्तान

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही भारतीय चयनकर्ता टेस्ट कप्तान की तलाश में जुट गई है। अगले महीने भारत को इंग्लैंड दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास नए कप्तान की घोषणा करने के लिए बहुत कम समय बचा है। कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को यह पद सौंपा जा सकता है .लेकिन अब कुछ फैंस 33 वर्षीय खिलाड़ी को इसके लिए उपयुक्त विकल्प मान रहे हैं।
लगातार 4 साल तक रह चुका है कप्तान
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज पिछले 11 सालों से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान उन्हें तीन मैच में कप्तानी का भी मौका मिला। वहीं, अब फैंस का दावा है कि बीसीसीआई शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह उन्हें कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है। घरेलू स्तर पर उन्हें कप्तानी का खासा अनुभव है। आईपीएल में भी केएल राहुल यह बभूमिक निभा चुके हैं।
कप्तानी का है अनुभव
केएल राहुल ने 2021 से 2024 तक आईपीएल में कप्तानी की है। पंजाब किंग्स के बाद उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली। हालांकि, इस दौरान वह टीम को चैंपियन बनाने में नाकाम रहे। लेकिन उनकी अनुभव को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ता केएल राहुल को टेस्ट टीम की कमान सौंप सौकती है।
हालांकि, मौजूदा रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल (Shubman Gill) इस दौड़ में सबसे आगे हैं। बहराहल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की गद्दी कौन संभालेगा। उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज टीम के साथ ही नए कप्तान की भी घोषणा हो सकती है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।