श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को वनडे कप्तान बनाने पर तुले हैं अगरकर-गंभीर, दोनों का है फेवरेट खिलाड़ी

Published - 24 Aug 2025, 08:47 AM | Updated - 24 Aug 2025, 09:44 AM

Not Shreyas Iyer But This Player Is A Favourite Player Of Both Agarkar Gambhir Are Hell Bent On Making Him The Odi Captain

Shreyas Iyer : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज़ 9 सितम्बर से सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। 19 अगस्त को सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया था। इस स्क्वॉड के कप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

लेकिन श्रेयस अय्यर को इस दल में शामिल नहीं किया गया है। सेलेक्टर्स का ये फैसला हर किसी के लिए शॉकिंग था। इसके बाद खबर आई कि उन्हें वनडे फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इसे BCCI सचिव ने अफवाह बताया। आज हम जानेंगे की आखिर क्यों अगरकर-गंभीर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नहीं बल्कि अपने इस मनपसंदीदा खिलाड़ियों को कप्तान बनाने पर तुले हुए हैं?

एशिया कप 2025 से श्रेयस को बाहर करने के पीछे क्या है अगरकर-गंभीर की सोच

2025 एशिया कप में जब भारतीय टीम का चयन किया गया तब सबको उम्मीद थी की इस टीम में बतौर उपकप्तान या बतौर खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन 19 अगस्त को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान हुआ तब चौका देने वाला फैसला आया।

टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न चुनना जाना जिन्होंने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया चाहे वह भारत के लिए वनडे मैच हो या फिर डोमेस्टिक क्रिकेट या आईपीएल सब में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया हैं।

अगरकर और गंभीर की सोच स्पष्ट नज़र आती है कि वे भारतीय क्रिकेट को नए चेहरे के साथ लंबे समय तक आगे ले जाना चाहते हैं। गिल उनकी नज़र में भरोसेमंद ओपनर हैं, जिनकी बल्लेबाज़ी और फिटनेस उन्हें भविष्य का लीडर बनाती है। वहीं दूसरी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम का हिस्सा नहीं हैं जिसकी वजह अबतक सामने नहीं आई हैं। लेकिन इस फैसले ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं क्या अय्यर के साथ नाइंसाफी हो रही है?

आखिर क्यों Shreyas Iyer बन रहे हैं बलि का बकरा?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का टीम में न चुना जाना सबको हैरान करने वाला फैसला है। इस फैसले को लेकर फैंस ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की। जब भी श्रेयस अय्यर का नाम आता है तो क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट के मन में यह सवाल उठता है कि क्यों उन्हें बार-बार टीम से बाहर कर दिया जाता है। आइये एक बार कुछ कारणों को जानने की कोशिश करते हैं की क्यों श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बन रहे हैं बलि का बकरा?

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की गूंज में छिप कहीं न कहीं शुभमन गिल की छवि ओझल हो रही है। ऐसे में जाहिर है कि अगर उन्हें कप्तान बनना है तो इस रेस में श्रेयस से गिल को 10 कदम आगे रहने होगा।
  • टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स अब "भविष्य के कप्तान" की तलाश में हैं। शुभमन गिल को उस रोल में फिट किया जा रहा है, और इस ट्रांज़िशन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को साइडलाइन कर दिया गया है। कई क्रिकेट विशेषज्ञ भी मानते हैं कि अय्यर चयनकर्ताओं की ‘पहली पसंद’ नहीं हैं।
  • कहीं न कहीं सेलेक्टर और कोच को इस बात का भी डर सता रहा होगा कि अगर श्रेयस को लगातार मौके दिए जाते हैं तो वो खुद को साबित कर सकते हैं कि वो वनडे कप्तान के तौर पर सही विकल्प हैं।
  • अय्यर के खिलाफ एक नैरेटिव खड़ा कर दिया गया है कि वे कप्तानी और लीडरशिप के लिए 'फिट' नहीं हैं। जबकि उनके IPL और घरेलू टूर्नामेंट्स के रिकॉर्ड इसके उलट साबित करते हैं। ऐसा लगता है कि अय्यर को एक आसान विकल्प मानकर बार-बार बलि का बकरा बनाया जाता है, जबकि उनका प्रदर्शन बताता है कि वे किसी भी टीम संयोजन का मजबूत हिस्सा हो सकते हैं।

आखिर क्यों शुभमन गिल को बनाना चाहते हैं तीनों फॉर्मेट का कप्तान

भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन है। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी को देखकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें विराट कोहलो का विकल्प मानते हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा संभालने वाले थे। लेकिन मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेके उन्होंने सबको चौंका दिया। उसके बाद सवाल यह उठा की आखिर अब इस दौरे पर टीम की कमान कौन संभालेगा।

टीम का ऐलान हुआ तब उस टीम का कप्तान शुभमन गिल को चुना गया, जिसने सबको चौंका दिया। कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था गिल के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं हैं तो वह इस मुश्किल दौरे में टीम को कैसे संभालेंगे। इन सभी सवालो का जवाब देते हुए शुभमन गिल ने न केवल बल्ले से जवाब दिया बल्कि अपनी कप्तानी से शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीता और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया।

उनकी कप्तानी को देखते हुए सेलेक्टर अजीत अगरकर और गंभीर उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान के रूप में देखती हैं। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एशिया कप से लेकर व्हाइट बॉल क्रिकेट से जुड़ी हर सीरीज के लिए टीम में चुना जाता और वह अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते है तो शायद गिल को वनडे कप्तान बनाने के इस फैसले पर अगरकर और गंभीर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। शायद यह बड़ी वजह है कि अय्यर को वापसी का मौका भी देने से सेलेक्टर्स कतरा रहे हैं।

ये भी पढ़े : 2027 का वर्ल्ड कप शेड्यूल हुए घोषित, ICC ने जारी किया 54 मैचों का कार्यक्रम

Shreyas Iyer व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनने के हैं सबसे बड़े दावेदार

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले एक साल में बल्ले के साथ साथ अपनी कप्तानी में भी जलवा बिखेरा है। उन्होंने 2024 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनाया, जबकि 2025 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स को अपनी शानदार कप्तानी से फाइनल तक पहुंचाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फुल टाइम वनडे कप्तान बनाने की बात ज़ोरो शोरो से चल रही थी। मगर सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात का खंडन करते हुए कहा "यह मेरे लिए खबर है। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई हैं।" यानी वनडे में उनके कप्तान बनने की दावेदारी सिर्फ अफवाह थी।

श्रेयस अय्यर (Iyer) के शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बतौर खिलाड़ी भी नहीं चुना जा रहा। इसपर कई बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी सवाल उठाये हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ, दिनेशा कार्तिक इस मामले में श्रेयस अय्यर (Iyer) के फेवर में बयान दे चुके हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

"श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोरी सुधार ली है और स्पिन के खिलाफ भी बेहतर हो गए हैं। 2025 आईपीएल में उन्होंने 175 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए और पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुँचाया। इसके बावजूद उनका नाम न मुख्य टीम में है और न ही रिज़र्व खिलाड़ियों में, जो हैरान करता है।"

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि,

"रिज़र्व लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली, जबकि अय्यर को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आईपीएल, सैयद मुश्ताक अली, रणजी और चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता के बाद भी अगर अय्यर टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं, तो उन्हें और क्या साबित करना होगा?"

मोहम्मद कैफ भी कर चुके हैं अय्यर का सपोर्ट

मोहम्मद कैफ ने भी अय्यर को एशिया कप 2025 में नजरअंदाज करने की वकालत करते हुए कहा था कि, "अगर चयनकर्ताओं को अय्यर पर भरोसा होता, तो कम से कम उन्हें स्टैंडबाय सूची में ज़रूर रखा जाता, ताकि चोट लगने की स्थिति में वे विकल्प बन सकते। उन्होंने सवाल उठाया कि जब टीम में पहले से ही विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा मौजूद हैं, तो फिर ध्रुव जुरेल को रिज़र्व में क्यों रखा गया?"

उन्होंने आगे यह भी कहा कि,

"रिज़र्व सूची में यशस्वी जायसवाल और जुरेल दोनों का होना अनावश्यक है। कैफ का मानना है कि जुरेल की जगह अय्यर (Iyer) को शामिल किया जाना चाहिए था। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर कोई खिलाड़ी स्टैंडबाय का हकदार था, तो वह निश्चित तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) थे। चयनकर्ताओं का यह फैसला उनके साथ अन्याय जैसा लगता है।"

गंभीर-अगरकर पसंदीदा खिलाड़ी गिल को बनाना चाहते हैं कप्तान

गौरतलब है की शानदार आंकड़े होने के बावजूद भी श्रेयस अय्यर को टीम में कप्तान बनाने के फैसले को सपोर्ट करने की बात तो दूर उन्हें एशिया कप 2025 जैसे स्क्वॉड में भी न लेना अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की मंशा को साफ करता है कि वो हर हाल में शुभमन गिल को ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में फ्यूचर कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। गौतम गंभीर पहले भी ऐसा बयान दे चुके हैं कि वो तीनों प्रारूप में एक कप्तान को प्राथमिकता देते हैं।

नोट: यह लेखक के अपने निजी विचार हैं, इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और फैसलों को देखते हुए लेखक ने इस फ्यूचर व्हाइट बॉल कप्तान को लेकर अपने व्यक्तिगत विचार लिखे हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को 440 वाल्ट का झटका, अचानक अस्पताल पहुंचा स्टार खिलाड़ी

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Shubhman Gill shreyas iyer Ajit Agarkar

श्रेयस अय्यर एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम के लिए दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं। वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

शुभमन गिल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेलते हैं। "द प्रिंस" उपनाम से मशहूर गिल टेस्ट टीम के कप्तान, वनडे टीम के उप-कप्तान और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान भी हैं। गिल घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं।