Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 में सबसे बड़ा झटका लगा टीम के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रुप में लगा है. हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर गेंद को बाउंड्री से बचाने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे.
शुरुआती रिपोर्टो में कहा गया था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच में वापसी करेंगे लेकिन अब उनकी वापसी की तारीख बढ़ती जा रही है और अभी भी कुछ स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता कि वे कब प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. ऐसे में उनके विकल्पों के बार में भी कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा विचार कर रहे हैं.
चर्चा में है शिवम दुबे का नाम
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इंजर्ड होने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) का नाम उनके विकल्प के रुप में सबसे ज्यादा चर्चा में था. इसकी वजह यह थी कि शिवम दुबे भी पांड्या की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं साथ ही वे मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी करते हैं. लेकिन अब बाएं हाथ के इस खतरनाक बल्लेबाज का नाम हार्दिक को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गया है और एक बड़ा नाम सामने आया है.
ये खिलाड़ी हो सकता है हार्दिक का रिप्लेसमेंट
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के रुप में टीम इंडिया जिस खिलाड़ी की तरफ देख रही है वे हैं अक्षर पटेल. अक्षर पटेल (Axar Patel) विश्व कप टीम में शामिल थे लेकिन एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुई इंजरी ने उनका विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया था लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अगर हार्दिक को इंजरी से रिकवर होने में लंबा समय लगा तो उनके विकल्प के रुप में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अक्षर पर भरोसा जता सकते हैं.
शिवम दुबे का पलड़ा क्यों हुआ कमजोर
शिवम दुबे (Shivam Dube) एक अच्छे ऑलराउंडर हैं लेकिन विश्व कप 2023 की टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस करने के लिए उनकी उम्मीदवारी अनुभव की वजह से कमजोर पड़ रही है. शिवम दुवे को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 1 वनडे का अनुभव है जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) 54 वनडे खेल चुके हैं और बल्लेबाजी तथा गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्रों में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं. यही वजह है कि हार्दिक के विकल्प के रुप में उनका दावा शिवम से ज्यादा मजबूत नजर आता है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड को रौंदने के लिए रोहित-विराट को दी गई खास ट्रेनिंग, प्रैक्टिस देख चकरा जाएगा फैंस का सिर, VIDEO हुआ वायरल