शमी-सिराज-अर्शदीप नहीं, बल्कि ये 34 वर्षीय गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी खेलना करता है डिजर्व, अकेले दम पर जिता देगा ट्रॉफी

Published - 09 Jan 2025, 11:09 AM

bhuvneshwar kumar in odi Team

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने अभी से अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा कारणों की वजह से भारत सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर यानी दुबई में खेलेगा। लेकिन इससे पहले भारत को इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टी20आई और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। 5 टी20आई सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी तो 6 फरवरी से पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा।

इसके बाद भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी इवेंट (Champions Trophy 2025) की शुरुआत करेगा। मगर इस मेगा इवेंट में मोहम्मद शमी, सिराज या अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि ये 34 वर्षीय गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलना डिजर्व करता है। अगर यह टीम में चुना जाता है तो अकेले दम पर ही भारत को ट्रॉफी जीता सकता है।

लंबे समय से बाहर है यह गेंदबाज

हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहा है, लेकिन उन्हें 2022 के बाद से मौके नहीं मिल पा रहे हैं। 34 वर्षीय इस स्टार गेंदबाज ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मुकाबला 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध नेपियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। इसके बाद से यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।

भुवी 1 जनवरी 2022 को भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय मैच खेलने मैदान पर उतरे थे। तब से वह ना ही वनडे टीम में वापसी कर सके हैं और ना ही उन्हें टी20आई टीम में चुना जा रहा है। ऐसे में अगर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में सेलेक्टर्स चुनते हैं तो वो भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।

अकेले दम पर जिता सकते हैं ट्रॉफी

भुवनेश्वर कुमार गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। वह इनस्विंग और आउट स्विंग से बल्लेबाज को चकमा देने का दम रखते हैं। साथ ही उनकी घातक गेंदबाजी को समझा विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए कतई आसान नहीं होगा। अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भुवी का चयन किया जाता है तो वह बुमराह के साथ मिलकर विरोधी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते हैं।

वनडे में डेब्यू के दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर मोहम्मद हफीज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। भुवी को दुबई की पिच पर काफी मदद मिल सकती हैं, जिसकी मदद से वह भारत को शुरुआती विकेट दिलाने में अपना अहम किरदार निभा सकते हैं। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज या फिर अर्शदीप से भी पहले यह गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का असली हकदार माना जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है। जिसका फायदा बीसीसीआई उठा सकती है।

बुमराह, शमी और भुवी की तिकड़ी जमा सकती है रंग

भारत का फास्ट बॉलिंग लाइनअप काफी समय से संघर्ष कर रहा है। जब से मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हुए हैं, तब से ही जसप्रीत बुमराह अकेले पड़ गए हैं। एक छोर से बुमराह विकेट जरूर झटकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ से मोहम्मद सिराज रन खर्च करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करते हैं।

अगर यही हाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी जारी रहा तो भारत का ट्रॉफी जीतना तो दूर सेमीफाइनल तक का सफर तय करना भी मुश्किल हो सकता है। भुवी इस टूर्नामेंट के लिए परफेक्ट गेंदबाज हो सकते हैं। वह शुरुआत में नई गेंद से विकेट चटकाने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी कंजूसी से रन खर्च करते हैं। बुमराह, शमी और भुवी की तिकड़ी इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में काफी असरदार साबित हो सकती हैं।

ऐसा रहा है भुवी का करियर

भारतीय टीम के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 121 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 5.08 की कंजूसी वाली इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए थे। टी20 के इस घरेलू टूर्नामेंट में भुवी ने 9 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं, 6.03 की बेहद कंजूसी भरी इकॉनमी से रन खर्च किए थे। इस स्टार गेंदबाज का हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद इन्हें जरूर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6,6..... रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत का बवंडर, चंद गेंदों में ठोके 308 रन, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

ये भी पढ़ें- धोनी की दौलत-शोहरत से जलन रखते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, सरेआम माही के खिलाफ उगल चुके हैं जहर

Tagged:

team india bhuvneshwar kumar ICC Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy