संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये भारतीय है इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, रोहित विराट करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson नहीं, बल्कि ये भारतीय है इतिहास का सबसे बदनसीब क्रिकेटर, रोहित विराट करते हैं दुश्मनों जैसा बर्ताव

Sanju Samson: मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को सबसे बदनसीब क्रिकेटर माना जाता है. 2015 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सैमसन अबतक किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. न ही किसी बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं.

बीसीसीआई द्वारा उन्हें नजरअंदाज करने का आलम ये है कि वनडे विश्व कप 2023 होना था तो उन्हें टी 20 में शामिल किया गया था और अब जब टी 20 विश्व कप 2024 की तैयारी शुरु हुई है तो उन्हें वनडे टीम में रखा गया है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि संजू के फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की फजीहत न करें. लेकिन एक और भारतीय क्रिकेटर है जिसका नसीब भी सैमसन की तरह ही है.

Sanju Samson से भी बदनसीब है ये क्रिकेटर

yuzvendra chahal (23) Yuzvendra Chahal

भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) से भी बदनसीब क्रिकेटर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. सैमसन के साथ तो प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रहती है लेकिन चहल ने वनडे और टी 20 शानदार प्रदर्शन किया है. वे टी 20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं इसके बावजूद जब कोई बड़ा टूर्नामेंट आता है तो उन्हें टीम से ड्रॉप रखा जाता है. हर फॉर्मेट में और हर स्तर पर अच्छी गेंदबाजी करने वाले चहल के लिए ये बेहद निराशाजनक है.

इन बड़े टूर्नामेंट्स में अनदेखी

yuzvendra chahal (25) Yuzvendra Chahal

संजू सैमसन (Sanju Samson) अब तक कोई भी आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाए हैं लेकिन चहल 2019 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट और उसके बाद हमेशा अच्छा रहा लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी 20 विश्व कप 2021 से ड्रॉप कर दिया गया.

टी 20 विश्व कप 2022 में वे टीम का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेला पाए. इसके बाद एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 की टीम से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 में कप्तान कोहली थे जबकि बाकी इवेंट्स में रोहित शर्मा. इसका अर्थ ये है कि दोनों ही कप्तानों ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  को नजरअंदाज किया है.

टी 20 विश्व कप 2024 में भी संभावना कम

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

संजू सैमसन (Sanju Samson) की तरह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के भी टी 20 विश्व कप 2024 में खेलने की संभावना काफी कम है. इसकी वजह है उन्हें टी 20 टीम में जगह न मिलना. विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टी 20 सीरीज का वे हिस्सा नहीं हैं. उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया है. इससे साफ है कि चहल टीम इंडिया मैनेजमेंट की अगले टी 20  विश्व कप की योजना का हिस्सा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनने वाला है टेस्ट का परमानेंट कप्तान, खुद अजीत अगरकर ने लगाई मुहर 

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

team india Sanju Samson Yuzvendra Chahal