New Update
Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 के तुरंत बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां जुलाई में भारत औ जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
जबकि जूनियर प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है. लेकिन आईपीएल में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार प्रदर्शन किया. मगर एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अपने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से गायकवाड़ का पत्ता कट सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
Ruturaj Gaikwad का जिम्बाब्वे दौरे पर कट सकता है पत्ता
- भारतीय टीम इन दिनों टी20 विश्व कप की तैयारियों में बिजी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अमेरिका पहुंच चुकी है.
- विश्व कप के खत्म होने के बाद अगले महीने टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है. जहां भारत औ जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 6 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला जाएगा.
- ऐसे में विश्व कप खेलकर भारत आए खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में खेल पाना मुश्किल होता. क्योंकि सीनियर खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप के लिए अमेरिका रवाना हो गए थे
- वहां से आते ही जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होता मुश्किल होगा ऐसे में रोहित शर्मा समेत कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है.
- सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा की जगह दाए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को शामिल किया जा सकता है.
- जबकि इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की छुट्टी हो सकती है.
ये खलाड़ी को सलामी बल्लेबाज के रूप में मिल सकता है मौका
- घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
- IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में बेहद आक्रमक बल्लेबाजी.
- जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने जाने की मांग उठ रही है. हरभजन सिंह और रैना उन्हें टीम इंडिया का भविष्य बता चुके हैं.
- ऐसे में चयनकर्ता अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका दें सकते हैं.
अभिषेक शर्मा ने IPL में लूट लिया मेला
- IPL 2024 में अभिषेश शर्मा ने SRH के लिए ओपनर की भूमिका निभाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटौरे.
- अभिषेक ने 17वें सीजन में 16 मैच खेले. जिसमें 32.27 की औसत से 484 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.
- अभिषेक शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर भी रहे. उन्होंने कुल 42 सिक्स लगाए.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक्शन में ICC, इन 3 स्टार खिलाड़ियों को किया बैन, सामने आई बड़ी वजह