रोहित-विराट या गिल नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Published - 17 Feb 2025, 11:52 AM

shreyas iyer ODI ICC

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। हालांकि, पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले से होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले आईसीसी ने उन पांच खिलाड़ियों का खुलासा किया है जो कि इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक बना सकते हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है और हैरानी की बात यह है कि यह बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर शुभमन गिल नहीं बल्कि कोई और है।

विराट या रोहित नहीं, इस खिलाड़ी से ICC को उम्मीद

आईसीसी (Champions Trophy 2025) ने जिन पांच खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है उसमें से एक भारत के मध्यक्रम स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी हैं। अय्यर का बल्ला इस समय विरोधी टीम पर जमकर बरस रहा है, जिसके बाद वह इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सके हैं। अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली तीन मैच की वनडे सीरीज में 123.12 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 181 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। जबकि वह घरेलू क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।

हालांकि, अय्यर की पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह तक नहीं बन पा रही थी तो वहीं अब आईसीसी ने भरोसा जताया है कि अय्यर समेत पांच बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बना सकते हैं। अय्यर ने भारत के लिए 65 वनडे की 60 पारियों में 48.18 की औसत और 102.48 के स्ट्राइक रेट से 2602 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं।

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज से उम्मीद

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के एक बल्लेबाज को भी जगह दी है और हैरानी की बात यह है कि यह बल्लेबाज बाबर आजम नहीं बल्कि बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान हैं। पाकिस्तान के इस सलामी बल्लेबाज ने अपने देश के लिए 85 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से कुल 3627 रन बनाए हैं। फखर पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं जो मुश्किल परिस्थितियों में आकर हर बार ग्रीन आर्मी को जीत की दहलीज के पार पहुंचाते हैं।

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को छोड़कर साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन भी टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। जबकि इंग्लैंड के बेन डकेट भी उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनसे इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में सबसे अधिक रन बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाजों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। हैरानी की बात यह है कि दुनिया के फैब फोर की सूची में शुमार विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को इस लिस्ट में स्थान नहीं मिला है। जबकि वनडे में तीन दोहरे शतक ठोक चुके रोहित शर्मा भी बाहर कर दिए गए।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6... ऋतुराज गायकवाड़ का गरजा बल्ला, गेंदबाजों की कुटाई कर खेली विजय हज़ारे ट्रॉफी की ऐतिहासिक पारी

ये भी पढ़ें- "भारत से जीत मायने नहीं रखती", चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से पहले इस पाक खिलाड़ी के सिर चढ़कर बोला घमंड, दिया खून खौलने वाला बयान

Tagged:

shreyas iyer icc Champions trophy 2025