रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है जरूरी, इसके बिना टीम इंडिया है अधूरी

Published - 12 Jan 2025, 09:12 AM

रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है जरूरी, इसके बिना टीम इं...

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में जुट गया है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति 19 फरवरी से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम का चयन करने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई टीम को लेकर कई कड़े फैसले ले सकती है। इस बीच ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया जा सकता है जिसके बिना टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अधूरी नजर आएगी। यह खिलाड़ी भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह खिलाड़ी होगा भारत के लिए काफी खास

Champions Trophy 2025

फरवरी 2025 में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की धुरी होंगे। टीम मैनेजमेंट समेत भारतीय फैंस को इन तीनों खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसकी मौजूदगी टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। यह क्रिकेटर अपने विस्फोटक ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 31 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या हैं।

टीम को करेंगे संतुलन प्रदान

चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना योगदान दे सके और हार्दिक पंड्या के पास ऐसा करने की काबिलियत है। सीमित ओवर के क्रिकेट में उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भारत को मिली जीत में बतौर गेंदबाज उनका अहम योगदान रहा था।

दबाव के समय में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खूंखार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट झटक टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लिहाजा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी ऐसा प्रदर्शन कर वह टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

बल्ले से भी मचा सकते हैं धमाल

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई है। अगर उनके वनडे करियर पर नजर डाली जाए तो 86 मैच की 61 पारियों में उनके नाम 11 अर्धशतक के साथ 1769 रन दर्ज हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए वह 80 पारियों में 84 विकेट झटलने में कामयाब हुए हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से ऋषभ पंत की छुट्टी! संजू नहीं बल्कि गंभीर का ये लाडला विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी टीम से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! शमी नहीं बल्कि बुमराह की तरह यॉर्कर डालने वाला ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Tagged:

Virat Kohli team india hardik pandya jasprit bumrah Champions trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर