रोहित-विराट या सूर्या नहीं, IPL 2025 में गरजने को तैयार है इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, जनवरी में दिखा दिया ट्रेलर

Published - 12 Jan 2025, 07:57 AM

रोहित-विराट या सूर्या नहीं, IPL 2025 में गरजने को तैयार है इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, जनवरी में दिख...

मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए काफी उत्साहित हैं। पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इस बीच एक खूंखार बल्लेबाज ने जनवरी में ही अपनी धमाकेदार फॉर्म से साबित कर दिया है कि वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है।

IPL 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार है ये खूंखार बल्लेबाज

IPL 2025 (4)

आईपीएल के हर नए सीजन में खिलाड़ियों का दमदार और प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिलता है। इस मंच पर धमाकेदार प्रदर्शन कर भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में एंट्री करना काफी आसान हो जाता है। मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने आईपीएल 2024 के तूफ़ानी प्रदर्शन के दम पर ही टीम में जगह हासिल की। वहीं, अब IPL 2025 में भी एक खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाकर अपनी जगह पक्की करने के लिए तैयार है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की ओर से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने बल्ले ने खून धमाल मचाया है। 325 की औसत से उन्होंने पांच परियोने में 325 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल है। वहीं बात की जाए उनके सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की तो नौ मुकाबलों की आठ पारियों में वह 49.28 की औसत से 345 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकले। श्रेयस अय्यर की इस फॉर्म को देखने के बाद ही अटकलें लगाई जा रही है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनके बल्ले से रनों की बौछार देखने को मिली सकती है।

IPL 2025 में आएंगे इस टीम के लिए खेलते नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स की रिलीज कर देने के बाद श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए अपने नाम दिया था। साउदी अरब में आयोजित हुई नीलामी में जब उनका नाम लिया गया तो उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिली। लेकिन पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए लुटाकर श्रेयस अय्यर को अपने खेमे में शामिल कर लिया। आईपीएल 2025 में वह टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की वजह से रोहित शर्मा की हुई गजब बेइज्जती, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 2 फाड़ हो गई टीम इंडिया!

यह भी पढ़ें: फिर गंभीर की साजिश का शिकार बना ये खूंखार बल्लेबाज, शतक पर शतक ठोकने के बावजूद इंग्लैंड टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका