New Update
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा नेट सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ी अपना पहला ICC इवेंट खेल रहे हैं.
इस इवेंट के लिए यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे को पहली बार हिस्सा बनाया गया है. जबकि कुछ ऐसे सीनियर प्लेयर हैं जिनके लिए यह टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है. हम इस लेख में आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) आखिरी साबित हो सकता है.
T20 World Cup 2024: आखिरी बार नजर आएगा ये खिलाड़ी
- टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी.
- इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और धाकड़ ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर और दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी देखने को मिलेगी.
- लेकिन, 35 वर्षीय जडेजा के लिए ये आखिरी बार ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है. इससे पहले उन्हें साल 2016, 2021 और 2022 में मौका दिया गया था.
- लेकिन, वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी वजह से अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर को मौका नहीं मिल पा रहा है.
बॉलिंग के दम पर टीम में बने रहना है मुश्किल
- रविंद्र जडेजा दुनिया के बेस्ट ऑल राउंडर्स में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बॉलिंग के दम पर काफी मैच जीताए हैं. उन्होंने बॉलिंग में अपना बेस्ट दिया है.
- लेकिन, बल्लेबाजी में वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. जिसके वजह से उन्हें टीम शामिल किए जाने पर सवाल भी उठ रहे हैं.
- जडेजा के पास इस टी20 विश्व कप 2024 में अपने आप को साबित करने का पूरा मौका होगा अगर वह फ्लॉप साबित होते हैं. उनका अगले एडिशन से पत्ता कट सकता है.
नंबर-1 ऑल राउंडर के नाम टी20 फॉर्मेट में नहीं एक भी फिफ्टी
- रविंद्र जडेजा ICC रैंकिंग में नबर-1 की पोजिशन पर रह चुके हैं. उनकी गिनती दुनिया के घातक ऑल राउंडर्स में होती है.
- यह बात ठीक है, लेकिन, हैरान कर देने वाली बात यह कि उनके नाम कोई फिफ्ट नहीं है.
- टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 66 मुकाबले खेले हैं.
- इस दौरान उन्हें 36 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जिसमें बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. टी20 में जडेजा ने 22.85 की खराब औसत से 488 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली फिर बनने जा रहे हैं कप्तान, वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस दिग्गज ने खुलासा कर चौंकाया