KL Rahul: वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 की धूम देखने को मिलने वाली है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को स्क्वाड में जगह मिल सकती है. वो भारतीय बैटिंग ऑर्डर में किसी भी पायदान पर दमखम दिखाने की काबिलियत रखते हैं. उन्हें कप्तान के साथ ओपन भी करते हुए देखा गया है.
जबकि मध्य क्रम से लेकर फिनिशनर का रोल अदा कर चुके हैं. इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. जहां विराट-रोहित नहीं बल्कि केएल राहुल अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को विश्व विजेता बना सकते हैं. इस बात गवाही खुद उनके आंकड़े दे रहे हैं.
टी20 विश्व कप में KL Rahul को हर हाल में मिलेगी जगह
केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक हैं. वह टीम इंडिया के प्रमुख अंग माने जाते हैं. उन्हें हर हाल में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में चुना जा सकता है. राहत की बात यह कि उनकी मैदान पर IPL में वापसी हो चुकी है. क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच खेल कर बाहर हो गए थे. लोकेश राहुल आईपीएल में कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली थी. आईपीएल को वो विश्व कप की तैयारी के तौर पर ले सकते हैं.
अमेरिका में जमाया था टी20 करियर का पहला शतक
- टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका के 3 शहरों में भी खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे हाइवोल्टेज मुकाबला होगा.
- इसके अलावा भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आयरलैंड के ख़िलाफ़ भी न्यूयॉर्क में ही करेगा. भारत, अमेरिका से 12 जून जबकि कनाडा से 15 जून को आमने-सामने होगा.
- अमेरिका में खेले जाने वाले मुकाबलों में केएल राहुल (KL Rahul) को जबरदस्त फायदा मिल सकता है.
- वह यहां पहले भी साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल चुके हैं. उन्होंने USA में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया था. उन्होंने यहां नाबाद 110 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्टाइक रेट 215.69 का रहा था.
विदेशी सरजमीं पर है अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड
- केएल राहुल (KL Rahul) भारत में ही नहीं विदेशों में शानदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने विदेशी सरजमीं पर काफी रन बनाए हैं.
- अगर आकड़ों की बात करें तो उन्होंने भारत से बाहर साल 2016 से लेकर साल 2021 तक कुल 21 मुकाबबले खेले हैं.
- जिनकी 20 पारियों में 38.76 की औसत से 659 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
ऑल ओवर टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
- केएल राहुल (KL Rahul) के ऑल ओवर टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने अभी 2021-22 से लेकर कुल 11 मुकाबले खेले हैं.
- जिनकी 11 पारियों में 32.20 की औसत से 322 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले.
- इन स्टेट्स को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में शामिल किया जाता है तो भारत के लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2024 के बीच DC को लगा बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ जाएंगे जेल! कोर्ट ने पुलिस को दिये आदेश, वजह है खतरनाक