रोहित या विराट नहीं, बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने जीती थी IPL इतिहास की पहली ऑरेंज कैप, चौंकाने वाला है नाम

Published - 11 Mar 2024, 11:02 AM

Rohit Sharma या Virat Kohli नहीं, बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज ने जीती थी IPL इतिहास की पहली ऑरेंज कैप 

Rohit Sharma: मौजूदा समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ है. दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के पहले संस्करण यानी साल 2008 से टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. वहीं मौजूदा सीजन की बात करें तो विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलेंगे, तो वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाएंगे.

आगामी आईपीएल सीज़न का आगाज़ 22 मार्च से होने जा रहा है. इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे की आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप पर विराट और रोहित ने नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार कब्ज़ा जमाया था.

इस भारतीय खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप पर जमाया था कब्ज़ा

आईपीएल के इतिहास पर नज़र डालें तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. उन्होंने साल 2010 में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाया था. सचिन ने इस सीज़न मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 15 मैच में 47.53 की औसत के साथ 618 रनों को अपने नाम किया था.

इस दौरान उन्होंने 132.61 के स्ट्राइक के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 5 अर्धशतक ठोका था. सचिन के बाद विकेटकीपर बल्लबाज रॉबिन उथप्पा ऑरेंज कैप जीतने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे.उन्होंने साल 2014 में ये खिताब अपने नाम किया था

इस खिलाड़ी ने पहनी पहली ऑरेंज कैप

इतिहास के पन्नों पर एक नज़र डालें तो साल 2008 में आईपीएल का पहाल संस्करण खेला गया था. इस सीज़न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, तब वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीज़न पंजाब किंग्स की ओर से 11 मैच की 11 पारियों में 68.44 की औसत के साथ 616 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान मार्श ने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक अपने नाम किया था. उनका सर्वाधिक स्कोर 115 रन था.

Rohit Sharma के नाम ये उपलब्धि नहीं

साल 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर पांच बार ट्रॉफी जीताने वाले रोहित शर्मा ने आज तक ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा नहीं जमाया है. उन्होंने अपने आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा रन साल 2013 में बनाए थे, जब उन्होंने पहली बार मुंबई की कप्तानी संभाली थी.

इस सीज़न हिटमैन ने 38.42 की औसत के साथ 19 मैच में 538 रन बनाए थे, जो उनका अब तक का बेस्ट सीज़न रहा है. वहीं विराट ने साल 2016 में ऑरेंज कैप अपने सर पर सजाई थी. इस सीज़न उन्होंने 973 रनों को अपने नाम किया था. एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनाम भी विराट के नाम ही दर्ज है

ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब

ये भी पढे़: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का साथ हमेशा के लिए छोड़ देंगे ये 3 दिग्गज, सूर्या-हार्दिक नम आँखों से देंगे विदाई

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma IPL 2024 orange cap IPL 2008