रोहित या हार्दिक नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान! अजीत अगरकर ने बना लिया मन
Published - 22 Nov 2023, 12:25 PM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा . इससे भारत का 12 साल बाद तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस अब वनडे क्रिकेट से हटकर टी20 क्रिकेट पर आ गया है.
ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. ऐसे में टी20 में भारत का कप्तान कौन होगा? इस पर चर्चा शुरू हो गई है. खास बात यह है कि टी20 क्रिकेट में न तो रोहित शर्मा और न ही हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. तो कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान? आइए हम आपको बताते हैं.
T20 World Cup 2024 में ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का कप्तान
रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 )के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना जा सकता है. वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के लिए कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान. इससे चयनकर्ता की मानसिकता स्पष्ट हो जाती है.
कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार बेहतरीन विकल्प
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Suryakumar-Yadav-1-4.jpg)
आपको बता दें कि विश्व कप में सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि हार्दिक पंड्या अक्सर चोटिल हो जाते हैं. ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट को अक्सर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वही नियमित कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से टी20 क्रिकेट (T20 World Cup 2024 ) नहीं खेल रहे हैं. वह 36 साल के हैं और उनके लिए फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में कप्तान के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प हैं.
सूर्यकुमार यादव का करियर
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में भारत के 14वें कप्तान होंगे. इसके अलावा अगर उनके टी20 प्रदर्शन की बात करें तो टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक खेले 53 मैचों की 50 पारियों में 46.02 की औसत और 172.70 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1,841 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 15 अर्धशतक के साथ-साथ 3 शतक भी लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 117 रन है.
Tagged:
T20 World Cup 2024 hardik pandya Suryakumar Yadav Rohit Sharma