Rohit Sharma: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस साल टी20 विश्व कप 2024 तक कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. जिसके बाद उन्हें तीमों प्रारुपों से बर्खास्त किया जा सकता है. रोहित शर्मा खराब फिटनेस और बढ़ती उम्र के चलते हैं व्हाइट बॉल क्रिकेट छोड़ने की योजना भी बना रहे हैं.
उन्हें टी20 में बहुत कम मौके पर खेलते हुए देखा जाता है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि रोहित के बाद बीसीसीआई किस प्लेयर को कप्तानी का जिम्मां सौंप सकती है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस रेस में राहुल द्रविड़ के चहेते का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.
टी20 विश्व कप के बाद Rohit Sharma छोड़ सकते है कप्तानी?
रोहित शर्मा के लिए साल 2024 आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि पर कई सवाल बने हुए हैं, पहला यह कि आगामी टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का सदस्य होंगे या नहीं. इस पर बीसीसीआई के आला अधिकारी विचार विमर्श कर सकते हैं. रोहित शर्मा खेलते है तो कप्तान कौन होगा?
इस तरह के सवाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आस पास-पिछले कुछ समय से घूम रहे हैं. क्योंकि अभी तक जितनी भी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, उनमें कभी सूर्या, कभी केएल राहुल तो कभी बुमराह को कप्तानी करने का मौका मिला. जिससे फैंस के मन में सवाल पैदा होता है कि क्या वह टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करेंगे? या खुद ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर देंगे? इसका फैसला आने वाले कुछ दिनों में हो जाएगा.
राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान
विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यकाल को आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बात की पुष्टी बीसीसीआई ने नहीं कि वह कितने समय तत टीम के साथ जुड़ रहेंगे?
ऐसे माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप में कप्तानी नहीं करते हैं तो राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को भविष्य में तीनों प्रारुपों का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योंकि इससे पहले वह कई बार टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. हाल ही में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कैप्टेंसी करने का मौका मिला.