रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 तक होगा टीम इंडिया का कप्तान, हो चुका है ऐलान

Rohit Sharma: विश्व कप 2027 से पहले रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी जगह अगले विश्व कप में इस कप्तान की लिस्ट में एक नए खिलाड़ी का नाम सामना आ चुका है...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit

Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन इस बार साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया जैसा देशों में होना है। 2023 के विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) को फाइनल मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना था। भारतीय टीम इस हार का भुला कर अगले विश्व कप को जीतना चाहेगी। विश्व कप 2027 की तैयारियां अगले साल की शुरुआत के साथ ही हो जाएगी। फैंस को कप्तान के साथ स्क्वाड में कई बड़े बदलाव होते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह बीसीसीआई (BCCI) विश्व कप से पहले ही वनडे में नया कप्तान घोषित कर फैंस को चौंकाने की रणनीति बना रही है। 

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी करने वाले हैं संन्यास का ऐलान, एक ने तो पहले ही पकड़ ली दूसरी नौकरी

Rohit Sharma नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान!

rohit

विश्व कप 2027 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। इसका सबसे बड़ा कारण उनके संन्यास को लेकर लगाई जाने वाली अटकलें हैं। दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो हिटमैन कुछ ही समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी मौजूदा फ़ॉर्म है। अगर वह ये फैसला लेते हैं तो जल्द ही टीम इंडिया के नए कप्तान की घोषणा की जा सकती है जो 2027 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिविधित्व कर सकें।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल (Shubhman Gill) का नाम सबसे आगे हैं। वह तीनो ही फॉर्मेट में भारत के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। धाकड़ खिलाड़ी होने के साथ-साथ उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है। आईपीएल (IPL) के अलावा गिल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।

उनकी कप्तानी में भारत को 5 में 4 टी20 आई में जीत मिली है। इतना ही नहीं बोर्ड को एक ऐसा कप्तान चाहिए जो आने वाले समय में एक ब्रैंड वैल्यू बन सके और भारत को ऊंचाईयों में पर ले जाए, जिसकी धाक दुनियाभर की टीमों में बनी हो।

2023 वर्ल्ड कप में कैसा था टीम इंडिया का प्रदर्शन 

2023 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था। इस पूरे विश्व कप में भारत विपक्षियों पर हावी पड़ी थी। टीम इंडिया ने 10 मुकाबले एकतरफा जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफआई किया था लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी करने वाले हैं संन्यास का ऐलान, एक ने तो पहले ही पकड़ ली दूसरी नौकरी

team india Rohit Sharma