New Update
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिस्सा नहीं बन सके. क्योंकि, वह दूसरे बच्चें के जन्म के चलते ऑस्ट्रेलिया उड़ान नहीं भर सके. रिपोर्ट की माने दूसरे टेस्ट में हिटमैन की वापसी हो सकती है. लेकिन, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उनके अलावा एक स्टार खिलाड़ी को स्क्वॉड में जोड़ सकते हैं. जिसने कंगारू खिलाड़ियों काफी परेशान किया है. आइए जानते उस खिलाड़ी के बारे में...
दूसरे टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी की हो सकती है सरप्राइज एंट्री
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा. वहीं दूसरी ओर भारत में रणजी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की खेली जानी है. जिसमें हार्दिक पांड्या समेत कई सीनियर खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ है. इस लिस्ट में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है. जिन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जोड़ सकते हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना करने का फैसला कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी ने रणजी में किया शानदार कमबैक
भारतीय फैंस की नजर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर है. क्योंकि, मोहम्मद शमी को इस टूर्नामेट में शामिल किया गया है ताकि रणजी ट्रॉफी के बाद उनकी फॉर्म का और आंकलन किया जा सके. बता दें कि शमी ने बंगाल के लिए रणजी में एक मैच खेला था. जिसमें उन्होंने इंजरी के बाद शानदार कमबैक किया. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए. जिसके बाद माना जा रहा था शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं. वहीं कप्तान बुमराह ने पहले टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फेंस में कहा था कि वो जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो अभी तक ये तस्वीर साफ नहीं हो सकी है कि वो टीम इंडिया में किस टेस्ट से जुड़ने वाले हैं.
शमी के जुड़ने से बॉलिंग लाइनअप में मजबूति मिलेगी
मोहम्मद शमी को लेकर क्रिकेट गलियारों में सिर्फ एक ही चर्चा है कि उनकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कब होगी? क्रिकेट प्रेमियों की उनकी वापसी को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, शमी इंजरी के बाद पूरी तरह से फिट है. उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई अपडेट या संकेट नहीं दिया गया है कि उनकी BGT में कब वापसी होगी.
लेकिन, एक बात यह कि उन्हें इस सीरीज में खेलते हुए जरूर दे खा जकता है. अगर, ऐसा होता है तो जसप्रीत बुमराह, सिराज और शमी की तिगड़ी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. शमी ने लाल बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.