रोहित-कोहली नहीं सिडनी ODI खेलकर ये 2 खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, बढ़ती उम्र के चलते लेंगे फैसला
Published - 25 Oct 2025, 08:56 AM | Updated - 25 Oct 2025, 08:59 AM
Rohit Sharma: खेल में अक्सर खिलाड़ियों की खूबियों और उनकी प्रतिभाओं को याद रखा जाता है लेकिन एक समय आता है जब खिलाड़ी को खुद को रोकना पड़ता है। ऐसा ही एक क्षण होता है रिटार्यमेंट का.. हालांकि अटकलों के बाजार में भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के संन्यास की बातें चर्चा में हैं लेकिन एक रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी वनडे के बाद जो दो खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं वो रोहित-विराट नहीं हैं।
Rohit Sharma-कोहली नहीं सिडनी ODI के बाद ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास!
क्रिकेट अक्सर खिलाड़ियों की प्रतिभा और उपलब्धियों का जश्न मनाता है, लेकिन हर शानदार करियर अंततः अपने अंतिम चरण में पहुंचता है। जहां एक ओर संन्यास की अटकलें आमतौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गजों के इर्द-गिर्द घूम रही है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड संन्यास की सोच रहे हैं।
माना जा रहा है कि उम्र और फिटनेस जैसे अहम कारकों के चलते दोनों प्लेयर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। अगर उनके इस फैसले पर मुहर लग जाती है, तो आधुनिक क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज़ी साझेदारियों में से एक का अंत हो जाएगा।
एक महान जोड़ी अपने सफर के अंत की ओर
एक दशक से भी ज़्यादा समय से, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे हैं। साथ मिलकर, उन्होंने अनगिनत मैच जिताऊ स्पेल दिए हैं, जिसमें स्टार्क की घातक गति और स्विंग के साथ हेजलवुड की सटीकता और नियंत्रण का संयोजन शामिल है।
2015 विश्व कप जीत से लेकर हाल ही में एशेज में शानदार प्रदर्शन तक, इस जोड़ी ने विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के प्रभुत्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है।
हालांकि, जैसे-जैसे दोनों खिलाड़ी 35 की उम्र पार कर रहे हैं, लगातार चोटों और आधुनिक क्रिकेट की शारीरिक जरूरतों का उन पर असर पड़ रहा है। टीम के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों तेज गेंदबाज अपने दीर्घकालिक भविष्य का आकलन कर रहे हैं, और सिडनी में राष्ट्रीय टीम में उनका आखिरी मैच होने की संभावना है।
उम्र, फिटनेस और तेज गेंदबाजी का असर
तेज गेंदबाजी इस खेल में शारीरिक रूप से सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है, और स्टार्क और हेजलवुड दोनों ने पिछले कुछ वर्षों में कई चोटों का सामना किया है। 145 किमी/घंटा से भी ज़्यादा की रफ्तार के लिए मशहूर स्टार्क घुटने और हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि हेजलवुड साइड स्ट्रेन और कार्यभार प्रबंधन से जूझ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन उनके कार्यभार को लेकर सतर्क रहा है और उन्हें बीच-बीच में आराम देता रहा है, लेकिन अब कथित तौर पर दोनों को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस बनाए रखना अब संभव नहीं हो पाएगा। उनके संभावित संन्यास से लांस मॉरिस और सीन एबॉट जैसे युवा गेंदबाजों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने का रास्ता खुल सकता है।
इन दो कंगारू खिलाड़ियों के संन्यास की अटकलों से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के संन्यास की खबरें उड़ रही थी। क्योंकि इनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रन नहीं निकल रहे थे।
शानदार करियर के बादशाह
क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरने वाले स्टार्क ने वनडे में 129 मैचों में 247 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5 से थोड़ा ज्यादा और औसत करीब 23 की रही है। इतने शानदार आंकड़ों के साथ स्टार्क काफी खतरनाक दिखते हैं, जिसका नजारा उन्होंने पर्थ वनडे में कोहली को और एडिलेड में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट कर दिखाया था।
वहीं, स्टार्क के साथी तेज गेंदबाज जोश हेडलवुड ने 95 एकदिनी मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4.7 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट चटकाए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि किस प्रकार बल्लेबाज हेजलवुड के सामने रन बनाने को तरसता है। पर्थ वनडे में उनकी आग उगलती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाज भी परेशान हुए थे। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया था।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 6 फीट से ज्यादा की हाईट वाले 4 खिलाड़ी शामिल
Tagged:
Rohit Sharma