रोहित-कोहली-अश्विन-जडेजा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने को है तैयार, ठोक चुका है 19 शतक

Border-Gavaskar trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की चर्चा है। लेकिन ये नहीं बल्कि इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है जो....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
retirement

Border-Gavaskar trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) खेली जा रही है। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मैच भारत जीत चुका है। जैसे-जैसे ये सीरीज आगे की ओर जाएगी, कुछ सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने की चर्चाएं और तेज होने वाली है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम सबसे ऊपर है। लेकिन टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी इन सभी से पहले संन्यास लेकर सभी को चौंका सकता है।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा की वापसी से खतरे में आया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, गावस्कर ट्रॉफी खेलने का टूटा सपना

Border-Gavaskar trophy के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी?

pujara

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के बाद भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका सकते हैं। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पुजारा टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ मुकाबलो में बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था। तभी से पुजारा वापसी नहीं कर पाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar trophy 2024-25) उनके लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी की कोशिश आसान कर सकती थी लेकिन उनका टीम में ना चुना जाना संन्यास का फैसला लेने पर मजबूर कर सकता है।

Border-Gavaskar trophy में कमेंट्री कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा के संन्यास की खबरें इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद उन्होंने कमेंट्री करने का फैसला लिया। पुजारा जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। तभी से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि रोहित-विराट से पहले पुजारा किसी भी समय अपनी रिटायरमेंट अनाउंस कर सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए टेस्ट स्पेशलिस्ट रहे हैं चेतेश्वर पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद चेतेश्वर पुजारा को उनके जैसा टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। जब भी वह टीम इंडिया का हिस्सा रहे, मिडिल ऑर्डर उनके इर्द-गिर्द ही घूमता रहा। आज भी उनके जैसा बल्लेबाज भारत को नहीं मिल पाया है। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक भी देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स, रोहित शर्मा बाहर, तो ये 2 खिलाड़ी कप्तान और उपकप्तान

Border-Gavaskar trophy team india ind vs aus cheteshwar pujara