रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है विशाखापत्तनम वनडे में भारत की जीत की वजह, अफ्रीकी खिलाड़ियों की बढ़ी मुश्किलें
Published - 05 Dec 2025, 01:34 PM | Updated - 05 Dec 2025, 01:36 PM
Table of Contents
IND vs SA: विशाखापट्टनम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर, शनिवार को खेला जाएगा। श्रृंखला फिलहाल एक-एक की बराबरी पर चल रही है और जो भी टीम वाइजैग का किला फतेह करेगी ट्रॉफी वहीं टीम उठाएगी।
इस मैच में रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि एक दूसरा खिलाड़ी हीरो बनेगा। विशाखापट्टनम वनडे (IND vs SA) में ये खिलाड़ी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएगी, जिसकी उम्मीद साउथ अफ्रीका ने भी नहीं की होगी।
IND vs SA: जीत की वजह बनेगा ये खिलाड़ी
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज डिसाइडर मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भारत की जीत के नायक साबित हो सकते हैं।
रांची वनडे में कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाजों का शिकार किया था और लक्ष्य से 17 रन पहले रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, दूसरे वनडे में इस फिरकी गेंदबाज ने एक सफलता प्राप्त की थी। लेकिन यही गेंदबाज विशाखापट्टनम वनडे मैच (IND vs SA) में भारत की जीत की वजह बन सकता है।
विशाखापट्टनम में बिखरेगी कुलदीप की चमक
भारतीय टीम ने डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में अपना आखिरी मैच साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में कुलदीप यादव ने अपनी खूंखार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को केवल 280 रन पर ऑलआउट कर दिया था।
मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में 52 रन देकर 3 कैरेबियाई बल्लेबाजों का शिकार किया था, जिसमें शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ शामिल थे।
कुलदीप ने इस खिलाड़ियों के विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम की कमर तोड़ दी थी, जिसकी बदौलत भारत ने ये मैच 107 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था। अब कुलदीप अपना यही कारनामा 6 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर दोहराना चाहेंगे।
शुभमन गिल के चहेते को कोच गंभीर टीम से बाहर करने को तैयार, जगह बनाना हुआ अब मुश्किल
इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में खेलने वाले पांच खिलाड़ी विशाखापट्टनम वनडे (IND vs SA) में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। ये खिलाड़ी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कप्तान केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव हैं। इन्हीं खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 387 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसमें रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) ने शानदार शतक ठोका था।
जबकि कुलदीप ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया था। वहीं, विराट कोहली शून्य के स्कोर पर आउठ हो गए थे। लेकिन श्रृंखला में बैक टू बैक दो शतक ठोक चुके कोहली शतकों की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। वहीं, अफ्रीकी खिलाड़ियों की नजर भी यह मैच जीतकर भारत में 2015-16 के बाद वनडे (IND vs SA) श्रृंखला जीतने पर होगी।
विशाखापत्तनम ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, केएल(कप्तान), कोहली, रोहित, पंत...
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर