रोहित-गिल नहीं बल्कि ये जोड़ी एडिलेड में करेगी भारत के पारी की शुरूआत, गंभीर ने खोज लिए नए ओपनर
Published - 20 Oct 2025, 02:52 PM | Updated - 20 Oct 2025, 02:53 PM

Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को वर्षा से बाधित मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।
अब एडिलेड के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है और इस वनडे मुकाबले से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नए ओपनर ढूंढ लिए हैं। आखिर कौन है वह नए ओपनर चलिए आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं।
एडिलेड वनडे में Gautam Gambhir बदल सकते हैं टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। इस वनडे मुकाबला में भारतीय टीम की जो ओपनिंग जोड़ी है जिसमें शुभमन गिल और रोहित शर्मा जिन्होंने पहले वनडे में भी ओपनिंग बल्लेबाजी की थी उसमें बदलाव हो सकता है।
पहले वनडे में ना तो रोहित चल सके थे और ना ही गिल के बल्ले से रन निकले। अब रोहित शर्मा के ऊपर दबाव है और गौतम गंभीर ऐसे कोच रहे हैं जो हमेशा चौंकाने वाले फैसले करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में कुछ बड़ा बदलाव दूसरे वनडे में देखने मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए मिथुन मन्हास ने तय किये 4 नाम, यही होंगे अब दौरे में भारत के कप्तान-उपकप्तान
एडिलेड वनडे में बदल सकती है गिल- रोहित की जोड़ी
23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने ओपनिंग जोड़ी की समस्या सुलझाने की चुनौती है। पहले वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी और 13 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लग गया था। टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी काफी सोच विचार में जुटे हुए हैं।
रोहित की जगह यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
23 अक्टूबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में ऐसा भी हो सकता है की टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप करके यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत करवा दें। गंभीर रोहित शर्मा को ड्रॉप करने का एक बड़ा फैसला कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल को भी भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है और वह इस वक्त अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बड़ा रिस्क रोहित शर्मा को ड्रॉप करके जायसवाल और गिल से ओपनिंग करवा सकते हैं।
इससे पहले बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में जब रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे तब सिडनी टेस्ट में उन्होंने अपने आप को खुद टीम से ड्रॉप कर लिया था। अब इस बार वनडे सीरीज में गौतम गंभीर रोहित शर्मा को ड्रॉप करने का रिस्क ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए मिथुन मन्हास ने तय किये 4 नाम, यही होंगे अब दौरे में भारत के कप्तान-उपकप्तान