भारत के पूर्व बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप में अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी से हर किसी को चौंका दिया था। पहले ही टी20 विश्व कप में उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी पर उन्होंने यह कारनाम किया था। उनकी इस तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर हर कोई हैरान रह गया था।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अब खुद ही बताया है कि कौन सा भारतीय बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। हालांकि वेस्ट इंडीज के किरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी भी यह कारनाम कर चुके हैं।
यह भी पढ़िए - Duleep Trophy में गायकवाड़ समेत इन 5 बल्लेबाजों ने लगाया है रनों का अंबार, रोहित-विराट नहीं है लिस्ट में शामिल
कौन तोड़ेगा Yuvraj Singh 6 छक्कों का रिकॉर्ड
- स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ हुई बातचीत में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया है कि कौन सा भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 6 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
- हर किसी के मन में रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम दिमाग में आ रहा होगा लेकिन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ऐसा नहीं लगता है।
- सवाल पूछे जाने पर उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम लिया है। उनके मुताबिक टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक ओवर में उनके 6 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Yuvraj Singh ने दुनिया को चौंकाया
- युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जब बल्लेबाजी करते थे तो हर गेंदबाज की हवाइयां उड़ा देते थे। इस बात को उन्होंने साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप में दिखाया भी था।
- पहले ही टी20 विश्व कप में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दुनिया को दिखाया कि टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कैसे करनी होती है।
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जो कि आज के समय में एक बहुत बड़ा नाम हैं स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे।
- इसी के साथ पूरे टूर्नामेंट युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शानदार बल्लेबाजी की थी और भारत ने विश्व कप भी अपने नाम किया था।
पोलार्ड और दीपेंद्र ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड
- भारत का कोई भी बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के इस रिकॉर्ड की आज तक कोई बाराबरी नहीं कर पाया है।
- हालांकि वेस्ट इंडीज के किरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी टी20 विश्व क्रिकेट में एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनाम कर चुके हैं।
- इसके अलावा वन डे इंटरनेशनल की बात करें तो हर्शल गिब्स और जसकरण मल्होत्रा भी यह कारनामा कर चुके हैं।
यह भी पढ़िए - आखिरकार केएल राहुल ने कर ही दिया कंफर्म, IPL 2025 में करेंगे RCB की कप्तानी, पूरा करेंगे कोहली का सपना