अब IPL नहीं खेलेंगे एमएस धोनी, हो गया कंफर्म, जडेजा नहीं ये खिलाड़ी करेगा CSK टीम की कप्तानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ruturaj Gaikwad can become new captain of CSK in IPL 2024

IPL 2023 के 16वें सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार चैंपियन बनने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा टॉफी जीतने के मामले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा है कि एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन था. जिसके बारे में लगातार चर्चाएं की जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि अगर एमएस धोनी अगले साल आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह CSK का अगला कप्तान कौन होगा? तो चलिए इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि रवीद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नहीं अब इस खिलाड़ी को CSK की कप्तानी सौंपी जा सकती है?

MS Dhoni ले सकते हैं IPL से संन्यास?

ms dhoni, ms dhoni knee injury, ms dhoni injury, ipl 2023 final,एमएस धोनी

IPL 2023 में सबसे ज्यादा जिस सवाल के बारे में चर्चा की गई वो सवाल था यह था कि क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन के बाद के आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं? इसकी मुख्य वजह ये रही कि दिग्गज कप्तान पूरे सीजन इंजरी से जूझते रहे. चेन्नई के कप्तान 7 जुलाई को 39 साल के हो जाएगे. बढ़ती उम्र मे उनके शरीर ने साथ देना बंद कर दिया है यह बात का खुलासा खुद उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान किया था.

हालांकि फ्रेंचाइजी ने संन्यास का फैसला (MS Dhoni) के ऊपर ही छोड़ दिया है. चाहें तो वह अगले साल आईपीएल में खेल सकते हैं. लेकिन मौजूदा स्थिति में भी पूरी चेन्नई टीम माही पर ही टिकी हुई. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टन कूल साल 2024 से पहले संन्यास की धोषणा करते है या नहीं?

जडेजा नहीं बल्कि यह खिलाड़ी होगा CSK का अगला कप्तान?

एमएस धोनी को ट्रॉफी जिताने वाले Matheesha Pathirana अब बढ़ाएगा देश का मान, ODI टीम में अचानक मिली जगह

चेन्नई सुपर किग्स (CSK) इस सीजन में भी टीम के भविष्य का कप्तान तय नहीं हो सका है. क्योंकि सीएसके की टीम पूरी तरह से एमएस धोनी (MS Dhoni) पर निर्भर है. साल 2021 रवीद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन वह कैप्टेंसी का प्रेशर नहीं झेल पाए. उसका नतीजा यह रहा कि शुरूआती 8 में से 6 मैचों में हार का सामने करना पड़ा था. जिसके बाद माही को वापसी टीम का कप्तान बना दिया गया.

लेकिन यह बात सत्य है कि कैप्टन कूल अब ज्यादा समय तक चेन्नई के के लिए कप्तानी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को CSK का अगला उत्तराधिकारी चुना जा सकता है. उनके पास कप्तानी करने का अनुभव है. वह घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम के कप्तान है. इसके अलावा उन्हें ईरानी कप में भी उन्हें कप्तानी करते हुए देखा गया था. जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल में चेन्नई के लिए कैप्टेंसी करने का मौका दिया सकता है.

यह भी पढ़े: “मैं नहीं चाहता कि मेरा बेटा…”, अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करता देख नहीं देख सकते सचिन तेंदुलकर, बताई असली वजह

MS Dhoni ravindra jadeja Ruturaj Gaikwad IPL 2023