New Update
KKR: आईपीएल 2024 में केकेआर ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता, तब टीम की मेंटॉरशिप गौतम गंभीर संभाल रहे थे. लेकिन अब वो टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद गंभीर को मुख्य कोच का ज़िम्मा सौंप दिया.
हालांकि अब केकेआर (KKR)अपने नए मेंटॉर की तलाश में है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि राहुल आगामी आईपीएल सीज़न के लिए केकेआर के मेंटॉर बन सकते हैं. लेकिन उनकी ओर से अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. ऐसे में अगर राहुल केकेआर की मेंटॉरशिप नहीं संभालते हैं तो उनकी जगह पर एक और दिग्गज को केकेआर अपना मेंटॉर बना सकती है.
राहुल द्रविड़ को बनाने की चर्चा
- आईपीएल 2024 में केकेआर ने गौतम गंभीर की कोचिंग में इतिहास रच दिया. गौती ने अपना लोहा एक सफल कोच के रूप में पूरी दुनिया में मनवाया. ऐसे में बीसीसीआई ने भी उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी.
- मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गौती के केकेआर से अलविदा लेने के बाद मैनेजमेंट राहुल द्रविड़ को नया मेंटॉर बना सकती है.
- लेकिन अब तक इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि एक रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि राहुल आगामी सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में केकेआर एक और दिग्गज पर भरोसा जता सकती है.
इस दिग्गज पर जताया जा सकता है भरोसा
- केकेआर (KKR)आगामी सीज़न के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को अपना नया मेंटॉर रिलीज़ कर सकती है. पिछले कई सालों से लक्ष्मण कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.
- वे लगातार युवा भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. ऐसे में केकेकआर उन्हें आगामी सीज़न के लिए मेंटॉर बना सकती है. लक्ष्मण इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग युनिट का हिस्सा रह चुके हैं. कई बार उन्होंने भारतीय टीम के लिए हेड कोच के पद की ज़िम्मेदारी संभाली है.
ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने अब तक 134 टेस्ट मैच में 45.97 की औसत के साथ 8781 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 17 शतक के अलावा 56 अर्धशतक लगाए हैं.
- वहीं 86 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 30.76 की औसत के साथ 2338 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 6 शतक के अलावा 10 अर्धशतक बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम