विराट कोहली ही नहीं इस भारतीय खिलाड़ी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा तिहरा शतक, लेकिन जीत के जश्न में भूल गए लोग

Published - 24 Feb 2025, 12:06 PM

Virat Kohli ,  kuldeep yadav  , Champions Trophy

Virat Kohli : विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 82वां इंटरनेशनल शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में 101 रनों की शानदार पारी खेली। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। उनके शानदार शतक की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। एक तरह से कोहली ने शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, एक खिलाड़ी ने अनोखे अंदाज में तिहरा शतक लगाया। अब आइए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

Virat Kohli के अलावा इस खिलाड़ी ने अनोखे अंदाज में तिहरा शतक लगाया

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच Kuldeep Yadav ने क्रिकेट छोड़ने का किया फैसला, अब इस टीम के बनना चाहते हैं कोच, खुद किया ऐलान

आपको बता दें कि जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाया, उससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। इस दौरान स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने अपनी फिरकी से तीन गेंदबाजों को फंसाया। उन्होंने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यादव ने सलमान आगा के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। इस तीसरे विकेट के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 300 का आंकड़ा छू लिया। दरअसल, स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया।

कुलदीप यादव ने 300 विकेट लिए

विराट कोहली (Virat Kohli) ने जहां बल्लेबाजी में सबका ध्यान खींचा, वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में वनडे में 300 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। यह शानदार रिकॉर्ड हासिल करने के बाद यादव भारतीय गेंदबाजी के दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। अब वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज और पांचवें स्पिनर हैं। इस शानदार सूची में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह जैसे महान क्रिकेटर शामिल हैं, जो खेल में यादव के अपार योगदान को रेखांकित करता है।

कुलदीप ने सबका ध्यान खींचा

गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने मार्च 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनकी अनूठी गेंदबाजी शैली ने जल्द ही सभी का ध्यान खींचा और वह सभी प्रारूपों में खेलने लगे। उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन भारत की सफलता का कारण रहा है, जिसमें 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप का विजयी अभियान भी शामिल है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़िए :टीम इंडिया में बिना वापसी के ही संन्यास ले लेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

IND vs PAK Champions trophy 2025 kuldeep yadav Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.