ऋतुराज नहीं, बल्कि एमएस धोनी के इस सबसे बड़े भक्त का गौतम गंभीर ने काटा पत्ता, अब शायद ही पहनेगा ब्लू जर्सी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad नहीं, बल्कि एमएस धोनी के इस सबसे बड़े भक्त का गौतम गंभीर ने काटा पत्ता, अब शायद ही पहनेगा ब्लू जर्सी

Ruturaj Gaikwad: गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू हो रहा है। वह इस दौरे के लिए भारत की टीम के चयन का भी हिस्सा थे। लेकिन जब भारत की टीम की घोषणा हुई तो सभी दंग रह गए, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज कर दिया गया है।

ऋतुराज का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें बाहर किया गया है। सिर्फ ऋतुराज ही नहीं बल्कि एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी को भी श्रीलंका सीरीज से नजरअंदाज किया गया है। खास बात यह है कि वह एमएस धोनी के काफी करीबी भी हैं।

Ruturaj Gaikwad के साथ ये खिलाड़ी भी बाहर

  • यह तो सभी जानते हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सीएसके के खिलाड़ी होने के कारण एमएस धोनी के काफी करीबी हैं।
  • रवींद्र जडेजा भी धोनी के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा ने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं।
  • लेकिन इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है।
  • आपको बता दें कि वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी मैदान पर लौट आए हैं।
  • ऐसे में उम्मीद थी कि जडेजा भी नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

रविंद्र जडेजा को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला

  • एक तरफ टी20 से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को नजरअंदाज किया गया।
  • वहीं वनडे में रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज किया गया। उन्हें मौका न देना समझ से परे है।
  • क्योंकि उन्होंने अब तक कई बार अच्छा खेल दिखाया है। पिछले साल भारत में हुए विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
  • नवंबर 2023 में हुए वनडे विश्व कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 11 मैचों में 16 विकेट लिए।
  • इस प्रदर्शन की बदौलत वह भारत की वनडे टीम में जगह पाने के हकदार थे। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ।

क्या चैंपियन ट्रॉफी में भी जडेजा का चयन नहीं होगा?

  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जडेजा चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारत की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
  • हालांकि, वह टीम में होंगे या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
  • लेकिन इतना तय है कि उन्हें नजरअंदाज करना टीम इंडिया की ओर से बेहद चौंकाने वाला फैसला था।
  • अगर जडेजा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2756 रन बनाए हैं और 220 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने के लिए गंभीर ले आए ये नया नवेला गेंदबाज, टीम इंडिया में दिग्गज की वापसी हुई मुश्किल

team india ravindra jadeja Ruturaj Gaikwad