पैट कमिंस ही नहीं ये 5 खिलाड़ी भी T20I में ले चुके हैं हैट्रिक, लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज का नाम नहीं 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
not only pat cummins these 5 players have also taken hat tricks in t20i

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) टी20 विश्व कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 2 बार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. कमिंस ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए हैट्रिक पूरी की. यह करिश्मा करने का हर गेंदबाज का सपना होता है. पैट कमिंस ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज नहीं है. उनके अलावा ये 4 खिलाड़ी बड़ा हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा कर चुके हैं. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं..

1. वसीम अब्बास

इस लिस्ट में पहला नाम मालटा के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज वसीम अब्बास (Waseem Abbas) का है. जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में हैट्रिक लेना का करिश्मा किया है. उनकी इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

वसीम अब्बास ने भी टी20 इंटरनेशनल में 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं उन्होंने साल 2021 बेल्जियम और 2023 फ्रांस के खिलाफ यह बड़ा कारनामा किया था. वसीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 मैच खेले हैं. जिसमें 65 विकेट चटकाए हैं.

2. टीम साउदी

न्यूलीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साउदी (Tim Southee) का नाम भी हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आता है. साउदी भी एक नहीं बल्कि 2 बार हैट्रिक लेने का करिश्मा कर चुके हैं. बता दें कि उन्होंने 2010 में पाकिस्तान तो 2022 में भारत के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

बता दें कि न्यूजीलैंड का टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन का सफर समाप्त हो चुका है. न्यूजीलैंड सुपर-8 में बिना पहुंचे ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इस दौरान साउदी ने 3 मैच खेले और 8 विकेट अपने नाम किए.

3. मार्क पावलोविच

क्रिकेट खेलना का जुनून हो तो 22 गज की पट्टी पर उम्र महज नंबर बन कर रह जाती है. जी हा, सर्बिया के 40 वर्षीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज मार्क पावलोविच (Mark Pavlovic) भी 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं.

मार्क पाललोविच ने पिछले साल 2023 में 2 बार हैट्रिक ली.  मार्क तुर्किये और क्रोएशिया  के लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट चटकाने का काम कर चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी अत कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 14 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं.

4. लसिथ मलिंगा

श्री लंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी अजीबो गरीब बॉलिंग एक्शन के चलते फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.मंलिका नाम आते एक्शन लोगों के आखों की सामने आ जाता है. जिसके सामने बडे से बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते थे.

बता दें कि लसिथ मलिंगा के नाम भी टी20आई में 2 हैट्रिक हैं. उन्होंने 2017 और 2019 में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के विरूद्ध ये बड़ा करिश्मा किया था. ऑल ओवर टी20 फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेटे चटका चुके हैं.

5. पैट कमिंस

इस लिस्ट में आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का है. जिनकी टी20 विश्व कप में गेंदबाजी की तूंती बोल रही है. साल 2024 में कमिंस भी हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.

पैट कमिंस (Pat Cummins) बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बैक टू बैक दो हैट्रिक लेकर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में हमेशा दोहराया जाता रहेगा.

यह भी पढ़े: भारतीय टीम का आया राम, गया राम बनकर रह गया ये खिलाड़ी, 5 दिन के भीतर ही हो गया करियर बर्बाद

pat cummins tim southee T20 World Cup 2024 pat cummins hat trick Waseem Abbas