भारत ही नहीं बल्कि ये टीमें भी पाकिस्तान जाना पसंद नहीं करती, कई बार कर चुकी हैं पड़ोसी देश की बेइज्जती

Team India: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से एक बार इंकार कर दिया है। टीम इंडिया से पहले भी कई देश ऐसे हैं, जो पाकिस्तान दौरे रद्द कर चुके हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
pcb

Team India: साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान दौरे पर आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में कई बड़े खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हुए थे। इसके बाद से ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर सुरक्षा चिंताएं लंबे समय से एक मुद्दा रही हैं। टीम इंडिया (Team India) ने 2008 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भी भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। टीम इंडिया के अलावा कई और टीमें ऐसी हैं, जो सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से मना कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आर अश्विन को लगा बड़ा झटका, दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में रद्द किया था पाकिस्तान दौरा

pak vs aus

कंगारू टीम को 2019 में 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे को रद्द कर दिया था। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश की बोर्ड ने खतरे का आंकलन काफी अधिक बताते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। नतीजतन, ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला को स्थानांतरित करने और इसे एक अलग देश में होस्ट करने का फैसला किया।

ये 2 टीमें भी पाकिस्तान जाने से कर चुकी है मना

ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर चुकी हैं। इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों ने ही पड़ोसी देश जाने से मना कर दिया था। इन दोनों देशों ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया। कीवी टीम ने 2021 दौरे की शुरुआत से कुछ ही समय पहले वनडे सीरीज को रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा था। जबकि इंग्लैंड की दोनों टीमों ने उसी साल यही फैसला लिया था। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी Team India

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से आईसीसी को तलब कर दिया है कि सुरक्षा कारणों से भारत को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की चर्चा है। रिपोर्ट्स की माने तो अगर पाकिस्तान इस शर्त पर राजी नहीं होता है कि तो टूर्नामेंट को किसी और देश में शिफ्ट भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हार्दिक पंड्या को अचानक से दोबारा बनाया गया कप्तान, मुंह ताकते रह गए सूर्यकुमार यादव, इस वजह से बड़ा फैसला

team india bcci