अभिषेक शर्मा ही नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी भी खेल चुके हैं IPL इतिहास की सबसे लंबी पारी, 1 तो अभी भी KKR के लिए खेल रहा है टूर्नामेंट
Published - 13 Apr 2025, 07:47 AM

Abhishek Sharma ने आईपीएल में खेली सबसे लंबी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/uE970V31yS8TjbU9RBnb.jpg)
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के शुरुआती 5 मैचों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वह जल्दी आउट हो जा रहे थे. अभिषेक खुद अपने प्रदर्शन से खुश नहीं दिख रहे थे. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और पिछले सभी मैचों की भरपाई पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कर ली.
इस मैच में उनका बल्ला ऐसा गरजा की उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया और कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. आईपीएल में सबसे तेज 40 गेंदों में शतक बनया और ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए. वहीं. 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेलने के बाद तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने IPL में सर्वोच्च स्कोर बनाने का करिश्मा किया. ये सब बड़ी उपलब्धि अब अभिषेक नाम जुड़ गई है.
Abhishek Sharma के अलावा IPL में ये 4 विदेशी खिलाड़ी भी खेल चुके हैं लंबी पारियां
आईपीएल में जब सबसे बड़ी पारी खेलने की बात की जाएगी तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम सामने आएगा. जिन्होंने साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ इतिहार रच दिया था. गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे स्थान पर केकेआर के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम है. जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मेला लूट लिटा था. जिन्होंने साल 2008 में नाबाद 158 रन बनाए थे.
वहीं तीसरे नंबर पर इकलौते भारती खिलाड़ी अभिषेक शर्मा है, जिन्होंने साल 2025 में पंजाब के खिलाफ 141 रन बनाए. आखिरी 2 बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और एबी डिविलियर्स हैं. जिनका नाम भी इस लिस्ट में आता है. बता दें कि क्विंटन डिकॉक ने साल 2022 में लखनऊ की से खेलते हुए केकेआर के विरूद्ध नाबाद 140 रन बनाए थे. IPL 2025 में डीकॉक केकेआर के लिए खेल रहे हैं. जबकि साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 133 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: हार के बावजूद अभिषेक शर्मा की फैन हुईं विरोधी मालकिन प्रीति जिंटा, उनके ट्रेडमार्क को दिखाते हुए किया शतक सेलिब्रेशन
Tagged:
chris gayle IPL 2025 ipl Quinton de Cock abhishek sharma