एक या दो नहीं.... 20 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, विराट-रोहित समेत कई धुरंधरों का नाम शामिल

Published - 04 Sep 2025, 10:44 AM | Updated - 04 Sep 2025, 11:14 AM

International Cricket

International Cricket: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने उस समय यह फैसला किया, जब उनके इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीदें बेहद कम थीं।

हालांकि, ये दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे, लेकिन इस साल संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ रोहित-विराट का नाम नहीं है, बल्कि न्यूजीलैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक, और बांग्लादेश से श्रीलंका तक कई स्टार खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब तक 20 से ज्यादा खिलाड़ी अपनी इंटरनेशनल करियर की पारी को समाप्त कर चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिरी कौन से हैं वह 20 खिलाड़ी...?

ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हारकर बाहर होने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्टीव ने टेस्ट करियर में ध्यान केंद्रित करने के कारण यह बड़ा फैसला लिया था।

स्टीव ने अपने वनडे करियर की आखिरी पारी 5 दिसंबर 2025 को समाप्त कर दी थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके अलावा हाल ही में कंगारू टीम के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी।

इन भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

टीम इंडिया के दो मजबूत स्तंभ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। जहां रोहित ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, तो 12 मई को विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, पीयूष चावला, वरुण एरॉन ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था।

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋद्धिमान साहा को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला था जबकि पीयूष चावला और वरुण एरॉन भी काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे। वहीं, हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया है।

न्यूजीलैंड के इन प्लेयर्स ने छोड़ा International Cricket

ब्लैककैप्स के लिए के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकने वाले सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था।

मार्टिन ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने अपने देश के लिए 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2586, 7346 और 3531 रन बनाए थे। हालांकि, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था, जबकि 2022 में वह आखिरी बार वनडे और टी20 मैच खेलते नजर आए थे।

एशिया के इन खिलाड़ियों ने छोड़ा क्रिकेट

भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से भी कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल, महमूदुल्ला और मुश्फिकुर रहीम (वनडे क्रिकेट) इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले चुके हैं।

इन तीनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के लिए काफी लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट) और दिमुथ करुणारत्ने ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया है। जबकि पाकिस्तान से आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारयमेंट की घोषणा की है।

वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका में भी आया भूचाल

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान हेनरिक क्लासेन ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी थी। क्लासेन का यह रिटायरमेंट उस समय आया है, जब वह सिर्फ 34 साल के थे, और उम्मीद थी कि वह साल 2027 के एकदिवसीय विश्व कप तक खेलते दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि, हेनरिक ने अपने परिवार को समय देने के लिए यह फैसला किया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने सिर्फ 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) छोड़ने का फैसला किया है।

माना जा रहा है कि पूरन ने यह फैसला विश्व में खेली जा रही लीगों में हिस्सा लेने के लिए किया है। जबकि कैरेबियन देश के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।

आर अश्विन को इस विदेशी लीग में मिला खरीदार, IPL से संन्यास लेते ही आया बड़ा ऑफर, जल्द नई जर्सी में खेलते आएंगे नजर

ये खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास

(रोहित शर्मा (भारत)- टेस्ट क्रिकेट, मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- इंटरनेशनल क्रिकेट, विराट कोहली (भारत)- टेस्ट क्रिकेट, स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- वनडे क्रिकेट, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- इंटरनेशनल क्रिकेट, हेनरिच क्लासेन (साउथ अफ्रीका)- इंटरनेशनल क्रिकेट, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- वनडे क्रिकेट, तमीम इकबाल (बांग्लादेश)- इंटरनेशनल क्रिकेट,

महमूदुल्ला (बांग्लादेश)- इंटरनेशनल क्रिकेट, मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)- वनडे क्रिकेट, ऋद्धिमान साहा (भारत)- इंटरनेशनल क्रिकेट, मार्कस स्टोनिइस (ऑस्ट्रेलिया)- वनडे क्रिकेट, एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)- टेस्ट क्रिकेट, दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)- इंटरनेशनल क्रिकेट, पीयूष चावला (भारत)- इंटरनेशनल क्रिकेट,

आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)- इंटरनेशनल क्रिकेट, वरुण एरॉन (भारत)- इंटरनेशनल क्रिकेट, शापूर जादरान (अफगानिस्तान)- इंटरनेशनल क्रिकेट, चेतेश्वर पुजारा (भारत)- इंटरनेशनल क्रिकेट, मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- टी20 क्रिकेट, आसिफ अली (पाकिस्तान)- इंटरनेशनल क्रिकेट)

रविचंद्रन अश्विन की तरह ही ये खिलाड़ी लेगा बीच सीरीज संन्यास, बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर बन गया है टीम पर बोझ

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma cricket news International Cricket
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, पीयूष चावला, वरुण एरॉन और चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास लिया है।

स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, और मिचेल स्टार्क ने संन्यास लिया है।

हेनरिक क्लासेन ने 34 साल की उम्र में और निकोलस पूरन ने 31 साल की उम्र में संन्यास लिया।