Manchester Test से एक नहीं बल्कि 3 खिलाड़ी बाहर, मैच से पहले बढ़ी कप्तान गिल की मुश्किलें
Published - 17 Jul 2025, 09:15 PM

Table of Contents
Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदलुकर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर भारत 141 रन के क्रिकेट इतिहास में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है।
वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन की रोमांचक हार के बाद पहले ही टीम इंडिया श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ चुकी है, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल का अगला लक्ष्य मैनचेस्टर में जीत दर्ज करना हो, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को एक या दो नहीं बल्कि, तीन बड़े झटके लगे हैं।
भारतीय टीम के तीन मजबूत स्तंभ मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई हैं।
Manchester Test में उप कप्तान के खेलने पर संशय!
भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर काफी कमाल की फॉर्म में चल रहे थे। पंत ने श्रृंखला में अब तक 6 पारियों में 70 से ज्यादा की औसत के साथ 424 रन ठोक चुके हैं, जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
पंत इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में कप्तान गिल के बाद दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
दरअसल, उप कप्तान लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बाहर जाना पड़ा था और वह पूरे टेस्ट में दोबारा विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आए। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं क्योंकि चौथे टेस्ट से पहले उनका पूरी तरह से फिट होना मुश्किल लग रहा है।
आकाश दीप ने भी बढ़ाई टेंशन
इन फॉर्मट तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट जिताने में गेंद से काफी निर्णायक भूमिका निभाई थी, लेकिन लॉर्ड्स में वह अपना जादू बिखरने में कामयाब नहीं हो सके।
हालांकि, उम्मीद थी कि मैनचेस्टर (Manchester Test) की पिच आकाश के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है, लेकिन उससे पहले ही उनपर चौथे टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन आकाश दीप 8 ओवर की गेंदबाजी के बाद अचानक लगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए और इसके बाद उन्होंने एक भी गेंद नहीं फेंकी, ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि चौथे टेस्ट से आकाश दीप भी बाहर हो सकते हैं।
बुमराह को मिलेगा आराम!
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है, लेकिन चौथे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, श्रृंखला की शुरुआत में ही कहा गया था कि बुमराह इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिसके बाद पहला टेस्ट मैच के बाद दूसरे में बुमराह को आराम दिया गया था तो लॉर्ड्स में उन्होंने एक बार फिर शानदार वापसी की।
अब संभावनाएं हैं कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से भी बुमराह को आराम मिल सकता है। बता दें कि, बुमराह के बाहर होने से टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कमजोर देखने को मिल सकता है क्योंकि आकाश दीप भी बाहर होने की कगार पर हैं तो प्रसिद्ध का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में सवाल यह है क्या बुमराह को आराम मिलेगा या फिर कोच गंभीर पांचवें टेस्ट बुमराह के बिना खेलते दिखेंगे।
इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले की प्लेइंग 11 में कराएंगे वाइल्ड-कार्ड एंट्री
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर