MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अलावा कुछ ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिनके लिए 17वां सीजन आखिरी साबित हो सकता है! 42 साल के धोनी ने पिछले साल ही संकेत दें दिए थे कि उनका शरीर साथ नहीं देता है.
जिसकी वजह से वह आपीएल से भी क्रिकेट से विदा ले सकते हैं. लेकिन, हम जिस खिलाड़ी के बार में वह प्लेयर भी IPL में आखिरी बार कैप्टेंसी करते हुए दिखेगा. अगले सीजन में उस खिलाड़ी खरीदने में कोई भी फ्रेंचाइजी रिस्क नहीं लेना चाहेगी. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में....
MS Dhoni नहीं ये खिलाड़ी आखिरी बार करेगा कप्तानी?
IPL 2024 के 17वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स (CSK vs RCB) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. पीली जर्सी की अगुवाई वाली टीम CSK की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में होगी. इस टूर्नामेंट के बाद धोनी आपीएल से क्रिकेट से विदा ले सकते हैं. उनके अवाला इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं.
साल में एक एक बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं. 38 वर्षिय धवन आईपीएल में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए कप्तानी करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धवन का आईपीएल में यह आखिरी टूर्नाेमेंट हो सकता है. बता दें कि बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते शिखर धवन आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते है. फ्रेंचाइजी उन्हें नई भूमिका में हेड कोच के रूप में अपने साथ जोड़ सकती है.
Shikhar Dhawan को लंबे समय से नहीं मिला मौका
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कभी भारतीय टीम में तूंती बोलती थी. वह टीम इंडिया के स्क्वाड का अहम हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन, चयनकर्ताओं ने उन्हें एक दम साइड कर दिया. जैसे दूध में से मक्खी निकाल देते हैं. धवन के साथ भी बिल्कुल ठीक वैसा हुआ है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज जमकर रन बरसा रहे हैं जिसके चलते बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की राह मुश्किल हो चुकी है.
धवन के लिए BCCI ने अपने दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं, क्योंकि शिखर को 2023 में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2018, जबकि आखिरी टी20 मैच 2021 में खेला था. वहीं, आखिरी वनडे मैच 2022 में खेला था. लगातार टीम में जगह न मिलने के चलते हो सकता है वह 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दें. धवन 38 साल के हैं. उनका टीम में वापसी करना पाना अब असंभ सा लग रहा है.
कुछ ऐसा रहा शिखर धवन का करियर
धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के काफी अनुभवी बल्लेबाजों में एक है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 13 सालों का अनुभव है. शिखर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. जबकि आखिरी बार साल 2022 में भारत के लिए क्रिकेट मैच खेला था. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेले है.
जिसमें 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 शतक और 5 अर्धशत बनाए हैं. जबकि 167 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 164 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 44.11 की बेहतरीन औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए हैं. इसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं.वहीं टी20 में 68 मैचों की 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं.
IPL करियर है शानदार
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को 2013 चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले धवन को सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान चुना गया था. बाद में उनकी जगह डैरेन सैमी को 2014 इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया. दिल्ली कैपिल्स को भी अपनी सेवाए थी. उसके बाद साल 2020 में उनकी पंजाब किंग्स में एंट्री हुई.
धवन को 2023 संस्करण के लिए मयंक अग्रवाल की जगह पंजाब किंग्स का नया कप्तान घोषित किया गया. तब से वह इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. धवन ने आईपीएल करियर में 217 मैच खेले हैं. जिनकी 216 पारियों में में 35 की औसत से 6616 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 50 अर्धशतक भी आए. धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़यों की लिस्ट में 7वें पायदान पर आते हैं.