एमएस धोनी नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 45 की उम्र तक खेलने का रखता है दम, फिटनेस के मामले में विराट को देता है टक्कर 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MS Dhoni नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 45 की उम्र तक खेलने का रखता है दम, फिटनेस के मामले में विराट को देता है टक्कर 

MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशल मैच वनडे विश्व कप 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद वे कभी इंटरनेशल मैच खेलते हुए नज़र नहीं आए. उन्होंने 15 अगस्त साल 2020 को इंटरनेशल क्रिकेट से दूरी बना ली. लेकिन धोनी आईपीएल में अभी भी सीएसके की ओर से हिस्सा लेते हैं.

उन्होंने पिछले ही सीज़न अपनी फ्रेंचाइजी को खिताब जीताया है. अक्सर युवा खिलाड़ियों को धोनी की फिटनेस की मिसाल दी जाती है. लेकिन धोनी के अलावा भी एक भारतीय खिलाड़ी है, जो 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलने का दम रखता है. ये खिलाड़ी फिटनेस के मामले में विराट कोहली को भी टक्कर देता है.

MS Dhoni के अलावा ये खिलाड़ी रखता है दम

publive-image

हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की, जो इन दिनों 38 साल के हो चुके हैं, लेकिन वे अपनी फिटनेस के मामले में कई युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं. कार्तिक ने भी अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है और वे आगामी आईपीएल सीज़न में आरसीबी का हिस्सा होने वाले है.

दरअसल कार्तिक जब टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब वे विराट कोहली के साथ 2, से 3 रन आसानी के साथ भाग रहे थे. उनकी फिटनेस देख कर कहा जा  सकता है कि दिनेश कार्तिक में अभी क्रिकेट बाकी है.

38 साल में राज्य की अगुवाई

Dinesh Karthik

38 साल के होने के बाद भी दिनेश कार्तिक अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत करते हैं.टीम इंडिया से दूर होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई. बल्कि इस साल विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में तमिलनाडु की अगुवाई की और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. हालांकि इस मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 63 रनों से पराजित कर दिया था. विजय हज़ारे में 8 मैच की 6 पारियों में कार्तिक ने दो अर्धशतक जमाया, और गोवा के खिलाफ 47* और हरियाणा के खिलाफ 31 रनों की पारी खेली थी. उन्हेंने सीजन में 245 रन भी बनाए थे.

आईपीएल 2024 पर नज़र

Dinesh Karthik

फिलहाल 38 वर्षीय कार्तिक आईपीएल 2024 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे आगामी सीज़न में आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. हालांकि पिछला सीज़न उनके लिए औसतन रहा था. वे लगभग सभी पारियों में फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 11.67 की औसत के साथ 140 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं ठोका था. लेकिन साल 2022 में कार्तिक ने आरसीबी के लिए 16 मैच में 55 की औसत के साथ 330 रन बनाए थे. ऐसे में मैनेजमेंट को एक बार फिर उनसे इस प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का साथ हमेशा के लिए छोड़ देंगे ये 3 दिग्गज, सूर्या-हार्दिक नम आँखों से देंगे विदाई

Virat Kohli team india MS Dhoni Dinesh Karthik IPL 2024