Mohammed Siraj नहीं ये खिलाड़ी BGT में जगह बनाने के असली हकदार, डेब्यू करते ही मचा देगा हाहाकार
Mohammed Siraj नहीं ये खिलाड़ी BGT में जगह बनाने के असली हकदार, डेब्यू करते ही मचा देगा हाहाकार

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई अहम जीत दिलाई है। उनकी तेज और आक्रमक गेंदबाजी का टीम में काफी योगदान रहा है। यही कारण है कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत का प्रमुख खिलाड़ी बता रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ फैंस का कहना है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नहीं बल्कि 25 साल का युवा गेंदबाज वास्तव में IND vs AUS टेस्ट सीरीज में जगह पाने का हकदार है।

Mohammed Siraj नहीं ये खिलाड़ी BGT में जगह बनाने के असली हकदार

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 280 रन से जीत दर्ज कर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को अपने फ़ॉर्म में होने का सबूत दे दिया है। अक्टूबर से नवंबर तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

इसके बाद 27 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। यह भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की आखिरी सीरीज भी होगी। लिहाजा, टीम इंडिया IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी।

दिलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम

लेकिन IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले फैंस का दावा है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इसके लिए सही दावेदार हैं। हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में सनसनीखेज गेंदबाजी कर उन्होंने टेस्ट टीम में एंट्री के लिए दावा पेश किया है। इंडिया डी टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

इसलिए उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का हिस्सा बनने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ समय पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बताया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अर्शदीप सिंह को टेस्ट में मौका देना चाहती है।

9 विकेट लेकर टेस्ट टीम में एंट्री के लिए पेश की दावेदारी

दिलीप ट्रॉफी 2024 के अपने शुरुआती दो मुकाबलों में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान चार पारियां खेलते हुए वह सिर्फ चार विकेट ही झटक पाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने तीसरे मैच की पहली पारी में तीन विकेट झटकी, जबकि दूसरी पारी में उन्हें छह सफलताएं मिली। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आठ मैच की 12 पारियों वह 19 विकेट ले पाए हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता BGT में एक बार उनकी जगह अर्शदीप सिंह को आजमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल और लखनऊ के रास्ते हुए अलग-अलग, LSG की सोशल मीडिया पर इस हरकत से हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ी की दम पर भारत जीत सकता है IND vs AUS टेस्ट सीरीजये 3 खिलाड़ी बदल सकते हैं आईपीएल 2025 में अपनी फ्रेंचाईजी