कुलदीप या अश्विन नहीं, बल्कि ये खूंखार स्पिनर बांग्लादेश को करवाएगा नागिन डांस, 1 पारी में 10 विकेट लेने का रखता है दम 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Kuldeep Yadav या अश्विन नहीं, बल्कि ये खूंखार स्पिनर बांग्लादेश को करवाएगा नागिन डांस, 1 पारी में 10 विकेट लेने का रखता है दम 

Kuldeep Yadav: भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दो मैच की होने वाली सीरीज़ का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाना है. भारतीय टीम की ओर से एक स्पिनर कमाल का प्रदर्शन कर सकता है. ये खिलाड़ी आर अश्विन और कुलदीप यादव को पीछे छ़ोड़ते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की लंका लगा सकता है. कौन है ये खिलाड़ी आईए जानते हैं.

Kuldeep Yadav और अश्विन से भी खतरनाक है ये गेंदबाज़

  • अकसर भारत के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)और आर अश्विन गेंदबाज़ी विभाग का अहम हिस्सा होते हैं. दोनों खिलाड़ी खासकर टेस्ट में अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू चलाते हैं और विरोधी टीम पर एकतरफा भारी पड़ते हैं.
  • हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव और आर अश्विन नहीं बल्कि अक्षर पटेल का जादू चल सकता है. अक्षर इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी होने वाली टेस्ट सीरीज़ में अक्षर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

ऐसा रहा है बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

  • बांग्लादेश के खिलाफ अब तक अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 14 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 3.91 का रहा है.
  • इसके अलावा अक्षर ने बल्लेबाज़ी के दौरान भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने खेले गए 12 मैच में 199 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर कमाल का प्रदर्शन करते हैं. आंकड़े इस बात को दर्शाते हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके, जबकि दूसरे मैच में भी उन्होंने 2 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया.
  • इसके अलावा वनडे सीरीज़ में अक्षर ने खेले गए 3 मैच में 4 विकेट अपने नाम किया. अक्षर भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं.
  • भारतीय टीम को उनसे खासा उम्मीदें हैं.  बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित होंगे.

ये भी पढ़ें:आखिर मुझसे क्या गलती हुई, 3 मैच और 63 का औसत, 23 साल के इस खिलाड़ी ने किया साबित, फिर भी गौतम गंभीर कर रहे नाइंसाफी

team india r ashwin kuldeep yadav axar patel IND vs BAN