KS Bharat-Rajat Patidar: भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों टेस्ट टीम इंडिया ने 4-1 से जीत ली है. टीम इंडिया के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है तो कुछ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. इनमें केएस भरत (KS Bharat) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का नाम शामिल है.
लेकिन खराब प्रदर्शन के बावजूद इन दोनों को भविष्य में मौका मिल सकता है. इन दोनों के अलावा सीरीज में एक और खिलाड़ी था, जिसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के बाद मुश्किल ही भारत के लिए आगामी मैचों में नजर आएगा . चलिए आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी
KS Bharat-Rajat Patidar ये बड़ा फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि केएस भरत (KS Bharat) ने शुरुआती दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. लेकिन इन दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. भरत ने विकेट के पीछे भी कई कैच छोड़े. इसके बाद तीसरे मैच में उन्हें बाहर कर ध्रुव जुरेल को आजमाया गया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भी इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया गया. इसके बाद जब उन्हें लगातार मैच खेलने का मौका मिला तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उन्होंने भारत के लिए लगातार तीन मैच खेले. लेकिन तीनों मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
आकाश दीप को मुकेश कुमार पर तरजीह मिलेगी
लेकिन केएस भरत (KS Bharat) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भविष्य में भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को आने वाले मैचों में भारतीय टीम में शायद ही मौका मिले. इसकी वजह है उनका स्काई लैंप. आपको बता दें कि आकाश ने चौथे मैच के लिए टीम इंडिया में डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में आकाश ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए. चौथे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को शुरुआती झटके दिए और धारदार गेंदबाजी की.
आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया
आकाश दीप का यह प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में टीम मैनेजमेंट के लिए पहली पसंद बनाता है, जो टीम इंडिया में मुकेश कुमार के लिए खतरा है. ऐसी कोई संभावना नहीं है कि टीम प्रबंधन मुकेश पर आकाश को तरजीह देगा. मालूम हो कि बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मौका दिया गया था. लेकिन यहां उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला. उन्होंने काफी रन भी दिये. 30 साल के इस गेंदबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें 7 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा अचानक धर्मशाला टेस्ट से हुए बाहर, जसप्रीत बुमराह ने संभाली कमान, BCCI ने दी जानकारी