KL Rahul नहीं बल्कि संन्यास लेने के करीब पहुंच चुका है ये खूंखार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होते ही देगा झटका

Published - 24 Oct 2024, 11:34 AM

KL Rahul

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। केएल राहुल (KL Rahul) को खराब प्रदर्शन के चलते दूसरे मैच में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के साथ साथ एक बल्लेबाज और है जिसके बल्ले में जंग लग चुका है लेकिन उसे टीम से बाहर कोई नहीं निकाल सकता है। खराब प्रदर्शन के चलते ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है। आइए आपको बताते हैं हम किसकी बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए- बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम

पुणे टेस्ट से बाहर हुए KL Rahul

KL Rahul

केएल राहुल पर बीते कई मैचों से टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी। पहले मैच में हार के बाद आखिरकार टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर करने का फैसला किया। के एल राहुल का बल्ला बीते काफी समय से खामोश नजर आ रहा था। उनके बल्ले से रन निकलते नहीं दिख रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की दोनों ही पारियों में वो फ्लॉप रहे जिसका खामियाजा उनको टीम से बाहर होकर चुकाना पड़ रहा है। इस मैच की पहली पारी में राहुल (KL Rahul) शून्य पर आउट हुए तो वहीं जब टीम को उनके साथ की सख्त जरूरत थी तो दूसरी पारी में वो 12 रन ही बना पाए।

जल्द संन्यास लेंगे रोहित शर्मा

KL Rahul

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनका बल्ला भी उनका साथ नहीं दे रहा है। बांग्लादेश सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बल्ले से शतक निकला था उसके बाद से ही उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है। पुणे टेस्ट की पहली पारी में खेलने उतरे रोहित अपना खाता तक नहीं खोल पाए और साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए।

पुणे टेस्ट में करना होगा रोहित को कमाल

KL Rahul

अगर टीम इंडिया को पुमे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी है तो रोहित शर्मा का रन बनाना बहुत जरूरी हो गया है। इस मैच की पहली पारी में सुंदर के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 259 रनों पर समेट दिया है। अब अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो पहली ही पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर लीड हासिल करनी होगी। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। दूसरी पारी में रोहित शर्मा को बल्ले से भी अपना दम दिखाना होगा।

यह भी पढ़िए- Washington Sundar के 7 विकेट लेने से खतरे में आया इन 3 ऑल राउंडर का करियर, टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना रह जाएगा अधूरा

Tagged:

IND vs NZ kl rahul Rohit Sharma